उन्नावः जिले भर में शनिवार को बादल के तेज गरज के साथ मुसलाधार बारिश में कई जगहों पर बिजली गिरने की घटना हुई है। इसमें मवेशी चरा रहे एक महिला समेत 22 मवेशियों की मौत हो गई। इसके साथ ही 2 मासूम बच्चे समेत पांच लोग भी बिजली की चपेट में आ गयें। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही घटनास्थल पर राजस्व टीम भी मौके पर पहुंची है। मृतक महिला को पोस्टमार्टन के लिए जिला अस्पताल मर्चुरी भेज दिया गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ थी।
Read more; भारत ने 9वीं बार ” सैफ चैंपियनशिप 2023 ” का जीता खिताब, फाइलन में कुवैत को 5-4 से दी मात
पेड़ पर गिरी बिजलीः
उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के उमरा गांव में आंनदी वाटर पार्क के समीप शनिवार दोपहर करीब तीन बजे तेज वर्षा के साथ बादलों के गरजतें हुए आकाशीय बिजली गिर गई। वर्षा से बचने के लिए मवेशी चरा रहे सभी लोग पेड़ के नीचे खड़े हो गये। इस दरमियान अचानक बिजली गिरने से 22 बकारियां और एक भैंस मौत हो गई। साथ ही साथ एक महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पेड़ के नीचे खड़े 2 मासूम बच्चो सहित 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए। पुलिस ने सभी एबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया।
दरिया खेड़ा की थी मृतक महिलाः
शनिवार को दरिया खेड़ा गांव के राजेन्द्र रावत की पत्नी गीता (40) अपने गांव के बाहर बकरियां चराने खेतों की तरफ गई थी। दोपहर को गरज के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए गीता अपनी बकरियों के साथ एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। इसके अलावा राजकुमार की बेटी स्वाति (08), तीनगू की बेटी रेशू, सुमित का बेटा विजय शंकर, किरन और 06 वर्ष की मासूम संध्या भी साथ में बैठ गए।
गड्डा खोदवाकर दफनाया मवेशियों के शवः
मौके पर पहुंची सोहरामऊ पुलिस ने आनन- फानन जेसीबी मंगवाकर गड्डा खुदवाकर मृत पड़े मवेशियों को दफनवा दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक गीता की 10 बकरियां थी और उसी गांव के केशव की 12 बकरियां थी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव में इससे पहले इल तरह की दैविक आपदा कभी नही आई थी।