बिहार संवाददाता- दीपक कुमार
Bihar: युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार के अध्यक्षता में गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में केंद्र सरकार के रेल विभाग के द्वारा कोसी सहित खासकर सुपौल जिले के साथ सौतेले व्यवहार के खिलाफ 5 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन के माध्यम से गढ़ बरुआरी रेल अधीक्षक महोदय के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक महोदय समस्तीपुर के नाम एक 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन समर्पित किया ।
दिल्ली के लिए भी मांग
वही लक्ष्मण कुमार झा ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से मांग किया कि रेल विभाग अभिलंब अपने घोषणाओं के अनुसार सहरसा के बदले सरायगढ़ या सुपौल से राजरानी ट्रेन में बगियां बढ़कर जल्द से जल्द चलाएं। वहीं दूसरी ओर एक ट्रेन सुपौल से दिल्ली के लिए भी चलाने की मांग की उसके बाद शाम को 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच दो पैसेंजर ट्रेन लगातार सुपौल से सहरसा के लिए जाती है।
उसमें से एक ट्रेन को दोपहर 1:00 बजे सुपौल से चलाने की मांग के साथ साथ सुबह फोटो ट्रेन 6:00 और 7:00 बजे जो सहरसा से सुपौल के लिए जाती है। उसमें से एक ट्रेन को सहरसा से सुपौल के लिए 9:00 बजे चलाने की मांग, बीना एकमा रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म की ऊंचाई करण करने के साथ बीना एकमा रेलवे स्टेशन हाल्ट के उत्तर छोड़कर जो महादलित टोला बसा हुआ है। उस टोला को लचका ओला के नाम से जाना जाता है।
विभाग अभी बी पीसीसी ढलाई करवाए
वह महादलित टोला रेलवे लाइन के दोनों साइड बसे होने के कारण आए दिन खतरा बनी रहती है। इसलिए ब्रैकेटिंग से घेराव करने की मांग के साथ गढ़ बरुआरी रेलवे स्टेशन के उत्तर छोर पर जो मुख्य सड़क है। जो मधेपुरा सिंघेश्वर को जाती है उस ढाला के उत्तर छोड़ पर बरुआरी पंचायत के वार्ड नंबर 6 करहरी टोला तक लगभग 500 फिट रेलवे लाइन के साइड में उस ढाला से लेकर टोला तक रेल विभाग अभी बी पीसीसी ढलाई करवाए जिससे कि उस टोले के लोगों को जाने आने में सोवियत होगी और 2 से 3 किलोमीटर घूम कर जाने से छुटकारा मिल जाएगी ।
मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी
वही लक्ष्मण कुमार झा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार के रेल विभाग अभिलंब हमारी मांगों पर समय से विचार करते हुए पूरी नहीं करती है। तो आगे चरण बद्ध तरीके से मांग पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगी। जब तक जन हित के समस्या का निदान नहीं तब तक संघर्ष पर विराम नहीं ।।