Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) के भदरसा में 12 साल की लड़की के साथ हुए बलात्कार की घटना पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने पीड़िता, आरोपी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने अपने बयान में कहा, “मैं अयोध्या की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन करता हूं. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि स्पष्ट हो सके कि संवेदनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है.”
Read More: Dalljiet Kaur ने निखिल पटेल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप..जानिए क्या है पूरा मामला..
डिप्टी सीएम के बयान पर पलटवार
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya) ने पहले ट्वीट कर कहा था कि बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है और अगर बलात्कारी मुसलमान हो, तो पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खड़ा हो जाता है. शिवपाल यादव ने इसी बयान का जवाब देते हुए नार्को टेस्ट की मांग की.
पवन पांडेय की मांग का समर्थन
बताते चले कि पूर्व सपा विधायक तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय ने आरोपी मोईद खान और पीड़िता की मां का नार्को टेस्ट करने की मांग की थी. शिवपाल यादव ने इस मांग का भी समर्थन किया। पवन पांडेय ने इसके बाद दोनों का डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की थी.
घटना का विवरण
यह घटना अयोध्या (Ayodhya) के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है, जहां 12 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके लगातार रेप करते रहे। मामला तब खुला जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई.
क्या था पूरा मामला ?
आपको बता दे कि 12 वर्षीय बच्ची चार बहनों में सबसे छोटी है और पिता की दो साल पहले मृत्यु हो गई थी. घर का गुजारा उसकी मां और बहनों के द्वारा मजदूरी से चलता है. आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले पीड़िता खेत से मजदूरी करके लौट रही थी, तभी उसे राजू नामक एक शख्स मिला जिसने उसे बेकरी मालिक मोईद खान से मिलने के लिए कहा. मोईद ने उसका बलात्कार किया और राजू ने इसका वीडियो बना लिया. फिर राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते रहे. बच्ची जब 2 महीने की गर्भवती हो गई तब मामला खुला.
Read More: Ulajh: जाह्नवी कपूर की ‘उलझ’ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी, दूसरे दिन भी कमाई नहीं कर पाई खास
पुलिस की कार्रवाई और परिजनों की प्रतिक्रिया
पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में हिंदू संगठनों और निषाद पार्टी के आक्रोश के बाद पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान (Moeed Khan) और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया. पीड़िता की मां ने बताया कि जब हम शिकायत लेकर चौकी पर गए तो दारोगा ने राजू का नाम रखने और दूसरे नाम को हटाने की बात कही. बाद में एसपी के दखल के बाद मामला दर्ज किया गया. पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.
Read More: Lucknow News: आर्थिक तंगी से परेशान होकर कपल ने किया सुसाइड…होटल में फंदे से लटका मिला शव