प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय
- देश व समाज के हित में दी गयी जिम्मेदारी व कार्य को ईमानदारी से करने का लें संकल्प-जिलाधिकारी
- कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों/वारिसों को किया सम्मानित
Independence Day: राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालयों, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, स्वैच्छिक संस्थानों एवं स्कूल कालेजों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। राष्ट्रीय पर्व पर देश के अमर शहीदों की शहादत को याद करते हुये उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। राष्ट्रीय पर्व पर 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के प्रांगण में ध्वजारोहण किया और उसके उपरान्त राष्ट्रगान में सम्मिलित हुये।
Read more: जादवपुर में छात्र की मौत की रात कई बार आमसभा क्यों ? उठ रहा है सवाल
जनसामान्य को पंचप्रण की दिलाई शपथ
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने देश के नाम शहीद हुये अमर शहीदों की सहादत को याद करते उन्होने कहा कि आजादी के बाद आज तक हमने जो विकास का सफर तय किया है इसमें समाज के सभी वर्गो का सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिये। राष्ट्र के प्रति हमारे मूलभूत कर्तव्यों के दायित्व निर्वहन में जो व्यक्ति जहां भी हो वह चाहे शासकीय सेवा या आम नागरिक हो को पूरी क्षमता, निष्ठा व ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करना चाहिये। देश व समाज के हित में दी गयी जिम्मेदारी व कार्य को ईमानदारी से करने का संकल्प लें।
योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दें
राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस का पावन अवसर हमें संकल्प लेने के लिये प्रेरित करता है कि हम स्वतंत्रता संग्राम के आदर्शो एवं मूल्यों को अक्षुण बनाये रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा के माध्यम से जहां हमें राष्ट्रीय गौरव की अनुभूति हो रही है। वहीं हमें यह तिरंगा राष्ट्रीय सम्मान और राष्ट्रीय दायित्व का भी बोध कराता है कि हम राष्ट्रीय प्रतीकों का हमेशा सम्मान करें व संरक्षण करें। उन्होने सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों का आवाहन किया कि यह देश तभी विकसित होगा जब हम सभी को जोड़ कर चलें और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दें।
उन्होने शहीदों को नमन करते हुये कहा कि वीर जवानों ने अपने देश के लिये प्राणों की आहूति की देकर जो आजादी दिलायी है। ऐसे वीरो की याद में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला स्तर पर शिलाफलकम की स्थापना की गयी है। जिसमें प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं स्थानीय वीर सैनिकों का नाम अंकित है। जो आने वाली पीढ़ी को याद दिलाता रहेगा।
Read more: ममता ने सीवी आनंद बोस को दी चेतावनी, BJP में शामिल होने का दिया सुझाव
राष्ट्रीय पर्व पर छात्राओं को गिफ्ट
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने वीरगति प्राप्त सैनिकों के आश्रितों/वारिसों क्रमशः सिपाही स्व0 सीताराम सिंह की पुत्री गीता सिंह, हवलदार स्व0 इसरार की पत्नी समीम बानो, सिपाही स्व0 मो0 राशि की पत्नी कमरून निशा, एएसआई स्व0 शिव बहादुर सिंह की पत्नी हेमलता सिंह एवं हवलदार स्व0 सुधाकर सिंह की पत्नी सुजाता सिंह को अंगवस्त्रम् एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय पर्व पर किया वृक्षारोपण
कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमर शहीदों एवं बलिदानियों के प्रति वरिष्ठ अधिवक्ता चिन्तामणि पाण्डेय, विवेक उपाध्याय, सुरेश पाण्डेय सहित अन्य सम्भ्रान्त लोगों द्वारा विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता व अन्य अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एल0बी0सी0 पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।