Loksabha Election 2024: लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का आगाज हो चुका है. 21 राज्यों में कुल 102 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही ही मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए बूथ पर पर पहुचें हुए थे. इस बार चुनाव 7 चरणों में हो रहा है. बिहार की 4 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. चार सीटों में गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा सीट पर मतदान हो रहे हैं. लेकिन मुंगेर जिले में चुनाव का रंग बहुत ही फीका नजर आ रहा है. बता दे कि, जमुई लोकसभा के अंतर्गत मुंगेर जिले के प्राथमिक विद्यालय गायघाट मतदान केंद्र संख्या-258 पर दोपहर के 12 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा है.
Read More: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमित शाह ने भरा नामांकन
दूरी के कारण मतदाता नहीं पहुंच रहे
मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान मतदान केंद्र संख्या 258 पर सुबह से लेकर अब तक किसी भी मतदाता ने अपने मताधिकारी का इस्तेमाल नहीं किया है. जमुई लोक सभा क्षेत्र के मुंगेर जिला में पड़ने वाले तारापुर विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विधालय गाय घाट मतदान केंद्र संख्या 258 में अब तक एक भी मतदान नही हुआ. बताया जा रहा है कि यह बूथ गांव से लगभग 20-25 किलोमीटर दूर है. ऐसे में भीषण गर्मी के बीच दूरी के कारण लोग यहां मतदान करने नहीं पहुंचे हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटों में मतदाता यहां मतदान करने पहुंच सकते हैं.
5 नक्सल बूथों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक,जिला प्रशासन के द्वारा 5 नक्सल बूथों को शिफ्ट कर नक्सली इलाकों से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर लाया गया है.जो बूथ भीमबांध जंगल के अंदर बने वन विभाग के विश्रामस्थल में मतदान केंद्र था,वहां नक्सल इलाका होने के कारण उस बूथ को उठा करके 25 किलोमीटर दूर जमुई खड़गपुर मुख्य मार्ग के गाय घाट प्राथमिक विधालय में ले आया गया है. जो कि 25 किलोमीटर दूर है,इसलिए मतदाता वहां तक नही पहुंच पा रहे है. बता दें, इस बूथ पे मतदाताओं की संख्या 419 है.
Read More: Jharkhand Board10वीं का रिजल्ट जारी,लड़कियों के नतीजे लड़कों से बेहतर रहे