बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार
नालंदा। माध्यमिक विद्यालय बियाबानी साठोपुर में स्वतन्त्रता दिवस के पूर्व अवसर पर कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से साइकिल रेस 100 मीटर, दोड़ 200 मीटर, दौड़ भाषण, राष्टीय गीत संगीत, और कुर्सी रेस शामिल रहे। प्राचार्या सोनी कुमारी शिव बालक सिंह चौहान के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षक अजय कुमार और सुजीत कुमार के द्वारा संपन्न हुआ
प्रतियोगिता को लेकर बच्चे दिखे उत्साहित
अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों में प्रतियोगिता को लेकर काफी उत्साहित माहौल बना रहा बच्चियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया साइकिल रेस सीनियर वर्ग में सुजीत कुमार ने प्रथम अमित कुमार ने द्वितीय तथा आयुष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग साईकिल रेस में छोटूराम ने प्रथम अमरजीत ने द्वितीय तथा अभिजीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दौड़ प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में राजू कुमार ने प्रथम लक्ष्मीनारायण ने द्वितीय तथा रईस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर वर्ग में राकेश कुमार ने प्रथम अभिजीत कुमार ने द्वितीय गोलू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Read more: चंद्रमुखी 2 का पहला Song हुआ रिलीज..
साइकिल रेस 100 , 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
कुर्सी दौड़ में अंजलि कुमारी ने प्रथम अल्का कुमारी ने द्वितीय और शिल्पी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया संगीत प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में पायल कुमारी ने प्रथम गौरी ने द्वितीय तथा अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में अमृता ने प्रथम श्रंखला ने द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में खुशी कुमारी ने प्रथम दिव्या भारती ने द्वितीय तथा पुष्पा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय गान और वंदे गीत के लिए पायल अंकिता गौरी अनीश डॉली और अल्का को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षिकाओं में कुमारी पुष्पा खुशबु कुमारी धर्म शीला कुमारी संगीता कुमारी अंसारी आलम बबीता कुमारी सविता कुमारी रंजना कुमारी चंचल कुमारी मंजू कुमारी ने सहयोग प्रदान किया अजय कुमार ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दीं।