Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने कन्नौज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का नाम तय करने पर असमंजस की स्थिति आ बन पड़ी है.कन्नौज लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक के सामने सपा ऐसा कौन सा मजबूत प्रत्याशी उतारे जो उनके सामने मजबूती से टक्कर दे सके जिससे सपा को इस सीट पर जीत मिल सके अखिलेश यादव इसके लिए मंथन करने में जुटे हैं।
read more: ’10 साल में जो विकास हुआ वो तो केवल ट्रेलर’,PM Modi ने रुद्रपुर से भरी हुंकार..
कन्नौज सीट पर सपा के सामने असमंजस की स्थिति
सूत्रों की मानें तो अब तक कन्नौज सीट पर अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना बनी थी लेकिन सपा प्रमुख इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे ऐसा माना जा रहा है.सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव कन्नौज सीट से अपने चचेरे भाई तेज प्रताप यादव को टिकट दे सकते हैं.कन्नौज में चुनाव प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक में उनके नाम पर विचार किया जा सकता है,जिसके बाद उनके नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।
2019 में सुब्रत पाठक से हारी थी डिंपल यादव
आपको बता दें कि,2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने चुनाव लड़ा था लेकिन वो बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक से चुनाव हार गई थी.इसके बाद डिंपल यादव ने अपने ससुर और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में मैनपुरी सीट से जीत दर्ज कर संसद भवन पहुंची थी।अखिलेश यादव के चचेर भाई तेज प्रताप यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद रह चुके हैं.2014 लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने आजमगढ़ और मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ा था तब वो दोनों सीटों पर जीते थे इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट छोड़ दी थी।
सपा समर्थकों की मांग Akhilesh Yadav हों कन्नौज से उम्मीदवार
अखिलेश यादव अगर कन्नौज सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो इस बात की संभावना तेज है कि,तेज प्रताप यादव यहां से चुनाव लड़ सकते हैं.अगर बात करें आजमगढ़ और मैनपुरी लोकसभा सीट की तो यहां से सपा प्रमुख पहले ही अपनी पत्नी और भाई को उम्मीदवार बना चुके हैं.अब अगर अखिलेश यादव खुद लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उनके लिए कन्नौज सीट ही एकमात्र विकल्प बचती है.कन्नौज में सपा समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है कि,अखिलेश यादव कन्नौज सीट पर चुनाव लड़ें लेकिन बैठक में अखिलेश यादव इस बात का इशारा दे चुके हैं वो इस बार चुनाव लड़नें के मूड में नहीं हैं।
read more: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 11 नक्सली ढेर..