Parliament Session Highlights: नीट यूजी परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक का मामला पूरे देश में छाया हुआ है। इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपी जा चुकी है। इस बीच विपक्ष ने इस मसले पर दोनों सदनों में जम कर हंगामा किया है।
इतना ही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जब उसके नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे संसद के दोनों सदनों में NEET पेपर लीक पर बात करने लगे तो उनके माइक ‘बंद’ कर दिए गए।NEET के मुद्दे पर उनका माइक बंद कर दिया है।
Read more :Jio के बाद Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका,बढ़ाई अपने प्लान्स की कीमत, यहां देखें नए रेट की लिस्ट
राहुल गांधी का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया
वहीं ये आरोप कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लगाया है। हुड्डा ने कहा कि नीट पर चर्चा की मांग के दौरान राहुल का माइक बंद किया गया।उन्होंने आगे कहा कि नेता विपक्ष का माइक बंद करना शर्मनाक है। सरकार को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है। राहुल को एक मिनट नहीं बोलने दिया गया।दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में लगातार हो रहे पेपर लीक से युवाओं का भविष्य खराब हो गया है।
सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले हरियाणा में देखने को मिले हैं। NEET परीक्षा में पेपर लीक हुआ था और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। जब इस मुद्दे को सदन में उठाया गया तो माइक स्विच ऑफ कर दिया गया। अगर विपक्ष के नेता का माइक बंद कर दिया जाएगा तो इसको लेकर अन्य सांसदों में गुस्सा तो होगा। हम मांग करते हैं कि इस मुद्दे पर चर्चा की जाए।
Read more :Delhi: भारी बारिश से सड़कों पर पानी की भरमार, सपा नेता को गोद में उठाकर कार तक पहुंचाया
NEET पर चर्चा की मांग पर दोनों सदनों पर हंगामा
आपको बता दें कि संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी। वहीं लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में NEET के मुद्दे पर हंगामा होने लगा। कुछ देर के बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो फिर वैसे ही होने लगा। विपक्षी दल पहले नीट पर चर्चा की मांग करने लगे। इसके बाद फिर लोकसभा की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
खरगे ने नीट पेपर लीक का मुद्दा उठाया
वहीं राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने नीट पेपर लीक के मुद्दे को उठाया। खरगे ने कहा कि NEET पर नियम 267 के तहत चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि NDA सरकार में 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए। राज्यसभा में विपक्ष लगातार इसकी मांग करते रहे थे। इसके बाद यहां कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई। दोबारा जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसद ‘पेपर लीक बंद करो’ की नारेबाजी लगे।
Read more :पूर्व CM हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में झारखंड HC से मिली जमानत
ओम बिरला ने दिया जवाब
वहीं इस बीच स्पीकर ओम बिरला की तरफ से विपक्ष के लगाए गए आरोप पर जबाव दिया कि सांसदों के माइक्रोफोन स्विच ऑफ नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि उनके पास माइक्रोफोन्स का कंट्रोल नहीं है। ओम बिरला ने विपक्ष से कहा, “राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होनी चाहिए। बाकी मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं की जाएगी।”