Dev Anand Birth Anniversary: बॉलीवुड के सदाबहार कलाकार कहें जानें वाले एक्टर देव आनंद की आज यानि (26 सितंबर) को 100वीं जयंती मनाई जा रही हैं। वहीं अपने अभिनय से करोड़ों दिलों में जगह बनाने वाले देव आनंद को उनकी जयंती पर पूरा देश याद कर रहा हैं। देव आंनद की फिल्मों का मकसद सिर्फ लोगों को हसाना या मनोरंजन करना नहीं था, बल्कि उनके फिल्मों में अक्सर भारत के बदलते समाज और अभिलाषाओं को भी दर्शाया जाता था। वहीं इनकी 100 वीं जयंती पर PM मोदी ने अपने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट व इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्हें याद किया हैं।
Read more: जिला जज के साथ डीएम एसपी ने जिला कारागार देवरिया का संयुक्त रूप से किया निरीक्षण
PM ने फोटो के कैप्शन में लिखा
आपको बता दें कि भारत के PM मोदी ने देव आनंद के 100 वीं जयंती पर फोटो शेयर कर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। वहीं आपको बता दे कि PM नरेंद्र मोदी को देव आनंद सबसे अच्छे कलाकार लगते थे। इंस्टाग्राम पर नरेंद्र मोदी ने दो फोटो शेयर कर कैप्सन में लिखा कि देव आंनद को सदाबहार एक्टर की तरह याद किया जाता हैं। फिर उन्होने लिखा की इनकी फिल्में भारत के समाज के कल्याण इत्यादि पर देखने को मिलती थी। वहीं देव साहब की फिल्मों लोगो को बहुत पंसद आती थी। साथ ही देव साहब कई करोड़ो, लाखो व्यक्तियों के दिल में अभी भी जगह बनाए हुए हैं।
X और इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर किया याद
PM मोदी ने देवा साहब के जयंती पर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए एक कैप्शन लिखा हैं। वहीं जब देव साहब की फिल्म मिस्टर प्राइम मिनिस्टर बनाई गई थी। तब दोनो लोग की पहली मुलाकात 2005 में अहमदाबाद में शो के दौरान हुई थी। वहीं इस फोटो में दोनों लोग एक दूसरे से बात करते हुए साथ ही चेहरे पर मुस्कान के साथ यह फोटो देखने को मिल रही है।
Read more: प्रशासन के नोटिस के बाद सपा कार्यालय से हटाई गई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा
PM ने कही देव साहब के लिए यह बात
PM मोदी ने कहा कि देव आनंद जी के फिल्मों को लेकर कहा की इनकी फिल्में की स्टोरी टेलिंग का अंदाज और सिनेमा के लिए पैशन कमाल का था। उनकी फिल्में न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि भारत के बदलते समाज और आंकाक्षाओं को भी दिखाती हैं। वहीं कुछ इस तरह से मोदी ने अपने पंसीददा कलाकार को याद किया।