UP Budget Session:उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान आज अपने संबोधन में कहा कि,देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मोदी सरकार ने भारत रत्न का सम्मान दिया है ये पूरे उत्तर प्रदेश का सम्मान है.सीएम योगी ने कहा,पूर्व पीएम यूपी के सीएम भी रहे हैं उनका संबंध यूपी से रहा है उनको भारत रत्न देना गरीबों को उनका हक मिलने जैसा है.चौधरी चरण सिंह किसानों की आवाज थे,किसानों की जब-जब बात होगी चौधरी साहब का हमेशा जिक्र होगा उनका सम्मान किसानों का सम्मान है।
Read More:‘6 दिसंबर को जो घटना हुई सरकार उसका मना रही जश्न’Owaisi का केंद सरकार पर वार
चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न पर पीएम मोदी का आभार-योगी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह के अलावा पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और डॉ.एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने के ऐलान पर केंद्र की मोदी सरकार का आभार जताया है.उन्होंने कहा कि,किसानों का मुद्दा 2014 के बाद राजनीतिक एजेंडे में आया ये चौधरी साहब की देन है.बजट सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि,मैं सोच रहा था जब बजट पर नेता विरोधी दल बोलेंगे तो चौधरी साहब पर बोलेंगे लेकिन बिगड़ी बात बने नहीं,लाख करोकिन कोय….रहिमन फाटे दूध को मथे न माखन होये…इनकी ये स्थिति हो गई है,कोई साथ नहीं आ रहा है क्योंकि सब जानते हैं कि,ये कब किसको धोखा दे दें।योगी आदित्यनाथ का ये इशारा आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी की ओर था जिनके एनडीए में शामिल होने की चर्चा चल रही है और बहुल जल्द वो एनडीए गठबंधन का हिस्सा होंगे।
Read More:पहली बार सरकार के खेमे में दिखे जयंत चौधरी…बोले,’मौजूदा सरकार में चौधरी चरण सिंह की दिखती है झलक’
आठवां बजट रामलला के चरणों में समर्पित कर दिया-योगी
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर एक के बाद एक लगातार कई हमले करते हुए कहा कि,उत्तरप्रदेश विधानसभा मे गंभीर चर्चाये हुई,देर रात तक सदन चला,देश ने देखा..93 सदस्यो को चर्चा मे भाग लेने के लिए धन्यवाद देता हूँ.2017 मे हमने पहला बजट मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को साक्षी बनाकर पेश किया,आज जब हमने आठवां बजट पेश किया तो रामलला को हमने विराजमान कर दिया और बजट भी उनके चरणों मे समर्पित है।
Read More:‘हकीकत कुछ है लेकिन दास्तां कुछ और कहता है’ शायरी के जरिए Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर वार
7 वर्षों में हम उत्तर प्रदेश को आगे ले गए-योगी आदित्यनाथ
अमृतकाल के पहले बजट मे रामराज्य की अवधारणाओ को समावेश करने का प्रयास हुआ है,बजट के जरिए उत्तरप्रदेश को समृद्ध बनाने का प्रयास है.बजट मे अंत्योदय से विकसित अर्थव्यवस्था तक के प्रयास हैं.कृषि कल्याण से लेकर गरीब तक,स्वस्थ स्वावलंबन और महिला सशक्तिकरण करने का संकल्प है।सीएम योगी ने कहा कि,नेता विरोधी दल को बजट के आकार को लेकर चिंता होगी,ये बजट देश के किसी राज्य का सबसे बड़ा बजट है.नेता विरोधी दल के 2016 के चुनावी बजट से दोगुने से बड़ा बजट है.बजट मे अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य हैं,उत्तरप्रदेश के जीडीपी की बात हुई तो पिछले 7 वर्ष मे कोरोना महामारी के बावजूद जीएसडीपी को दोगुना किया गया.70 वर्षो मे प्रदेश को जहां पहुँचने मे समय लगा,हम 7 वर्षो मे प्रदेश को उससे आगे ले गये,आज अर्थव्यवस्था मे उत्तरप्रदेश देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बन चुका है ये गर्व की बात है।