एजुकेशन सेक्टर की प्रमुख डिजिटल कंपनी बायजू (Byju’s) और उसके फाउंडर और CEO रवींद्रन बायजू की मुश्किलें बढ़ गई है। बता दे कि ED ने (Byju’s)की पंजीकृत कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड व उसके प्रमोटर रवींद्रन पर आरोप लगाया है, साथ ही FEMA उल्लंघन के तहत 9000 करोड़ का नोटिस भी जारी किया है।
Byju’s Clarification on ED Notice: विवादों से जूझ रही (Byju’s) ने 29 नवंबर को दावा किया कि कंपनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस वार्षिक रिपोर्ट देर से दाखिल करने जैसे तकनीकी मुद्दों तक ही सीमित है, और विदेशी मुद्रा उल्लंघन जैसे किसी भी वित्तीय गलत काम से संबंधित नहीं है। बता दें कि जी बिजनेस ने सुबह ही बताया था कि ईजी ने थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और बायजू के रवीन्द्रन को शो कॉज नोटिस जारी किया है। वही (ED) की जांच में बायजू द्वारा करीब 9,000 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का पता चला है. इसे लेकर कंपनी के कई परिसरों तलाशी और जब्ती अभियान भी चलाया गया है।
कंपनी पर लगे हैं कई गंभीर आरोप…
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजयू ने विदेश में पैसा निवेश करते वक्त फॉरेन एक्सचेंज के नियमों का पालन नहीं किया है, जिसके कारण सरकार को टैक्स का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने विदेश में पैसा लगाते वक्त कई अहम जरूरी दस्तावेजों को भी देखा जाता है, जो कि Byju’s ने नहीं देखा और नहीं जमा कराया है। ऐसे कंपनी ने साफतौर पर FDI के नियमों का उल्लंघन किया है, और मामले पर ईडी ने कंपनी पर 9362.35 करोड़ रुपये के एक मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Read more: कानपुर पुलिस ने राजेश गौतम हत्याकांड का किया खुलासा, सुलझाई गुत्थी
Byju’s की दो कंपनियों की ली गई तलाशी…
थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्राप्त विदेशी निवेश के संबंध में शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। वही ईडी ने कहा कि जांच में पता लगा कि थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और रवींद्रन ने फेमा के प्रविधानों का उल्लंघन किया है। जांच एजेंसी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के प्रविधानों के तहत अप्रैल में बाइजू की दो कंपनियों और एक आवासीय परिसर की तलाशी भी ली थी।