Muzaffarnagar: सावन माह की शुरुआत से पहले प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से शिव भक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर कांवड़ यात्रा के लिए निकल रहे हैं.प्रदेश की योगी सरकार ने हर साल की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं.कांवड़ यात्रा को देखते हुए सरकार ने अधिकारियों को खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिससे शिव भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े.इसी कड़ी में रविवार को केदारनाथ गौरीकुंड से 251 लीटर जल लेकर कांवड़ में भरकर कई हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मुजफ्फरनगर पहुंचा जहां इस अनोखे शिव भक्त को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
Read More: अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला शतक,Abhishek Sharma ने शुभमन गिल के बल्ले से दिया जवाब
251 लीटर जल लेकर तय की यात्रा
आपको बता दें कि,मेरठ जनपद के प्रतिक्षितगढ़ के रहने वाले जतिन गुर्जर भोलेनाथ के अनोखे भक्त हैं जिन्होंने केदारनाथ में दर्शन करने के बाद गौरीकुंड से अपीन कांवड़ यात्रा की शुरुआत की.उन्होंने 251 लीटर जल भरकर सैकड़ों हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा तय की जो 2 अगस्त को प्रतिक्षितगढ़ में संपन्न होगी।अपनी कांवड़ यात्रा को लेकर जतिन गुर्जर ने बताया कि,ये उनकी तीसरी कांवड़ यात्रा है जो उसने तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर शुरु की.
Read More: अराजकता का अड्डा बनती जा रही लखनऊ की Summit Building, दो पक्षों में फिर हुई मारपीट, चार घायल
किस लिए इतनी लंबी यात्रा के बारे में सोचा ?
पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इस बात की उसको खुशी है जिसके चलते ही उसने इतनी लंबी कांवड़ यात्रा करने का सोचा। जतिन गुर्जर ने आगे ये भी बताया कि,केदारनाथ के गौराकुंड से जल लेकर उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की है उनकी यात्रा को 52 दिन हो चुके हैं और एक तरफ से करीब 470 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा है.केदारनाथ तक की यात्रा भी उन्होंने पैदल ही तय की।
Read More: Alanna Panday के घर गूंजी किलकारी,अनन्या पांडे बनीं मौसी
तीसरी बार नरेंद्र मोदी के PM बनने पर खुशी
जतिन गुर्जर ने बताया कि,अभी उनको 20 से 25 दिन लग जाएंगे.इससे पहले भी वो 2022 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर 120 लीटर की कांवड़ यात्रा लेकर चल चुके हैं.इसके बाद ही उनके मन में नरेंद्र मोदी क तीसरी बार पीएम बनने पर 251 लीटर जल लेकर कांवड़ यात्रा लेकर चलने का विचार आया।
Read More: BSP लखनऊ जिला कमेटी में बड़ा फेरबदल, कई नए पदाधिकारियों का किया एलान