Independence Day 2024: देशभर में आजादी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर जहां एक तरफ देशवासी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए हैं. सपा ने स्मार्ट सिटी, रोजगार, मेक इन इंडिया और अन्य मुद्दों पर भाजपा को घेरने का प्रयास किया है.
सपा नेता आईपी सिंह का सवाल
सपा नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर साल स्वतंत्रता दिवस पर केवल सपने दिखाए जाते हैं, जो कि झूठ का 11वां साल है. उन्होंने सवाल किया, “100 स्मार्ट सिटी कहां हैं? हर साल दो करोड़ रोजगार कहां हैं? मेक इन इंडिया कहां चला गया? गांवों, कस्बों और जिलों में आज भी बिजली की स्थिति दयनीय है.” उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 वर्षों में महंगाई और बेरोजगारी में वृद्धि ही हुई है और चीन से आयात तीन लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
चीन से बढ़ते आयात पर चिंता
आईपी सिंह (IP Singh) ने चीन से बढ़ते आयात पर भी चिंता जताई और कहा कि यह अब तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन न केवल हमारी सीमाओं में घुसता जा रहा है, बल्कि आयात भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सपा नेता ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अब चीन पर आधारित होती जा रही है और नए उद्योग धंधों की कमी के कारण सीधा आयात ही हो रहा है। उन्होंने इसे 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देश के सामने “विशाल उपलब्धि” के रूप में प्रस्तुत किया.
Read More: Independence Day 2024: गांधी जी के 5 प्रमुख आंदोलन…जिसने बदल दी हिन्दुस्तान की तस्वीर…
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर केंद्र पर निशाना
एक और पोस्ट में, आईपी सिंह (IP Singh) ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमारे प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सेना लेकर हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लादेश में घुस गए और सर्जिकल स्ट्राइक कर दी, मोदी सरकार ने क्यों योगी? गृहमंत्री ने तो ढाका में कैम्प ऑफिस बना लिया होगा.”
सीएम योगी के बयान पर सपा का तंज
आईपी सिंह (IP Singh) ने अपने इस पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चुप्पी पर सवाल उठाए थे और एक बार फिर अखंड भारत की बात की थी. सपा नेता ने केंद्र सरकार को “निकम्मी” करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की उदासीनता पर गंभीर सवाल उठते हैं.