Loksabha Election 2024: बीजेपी ने कौशांबी लोकसभा सीट से विनोद सोनकर को तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद आज सांसद विनोद सोनकर मां शीतला के धाम पहुंचे और मां भगवती के दरबार मे मत्था टेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान मीडिया से मुखातिब हुए विनोद सोनकर ने कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी राष्ट्रीय और प्रदेश नेर्तुत्व ने मेरे ऊपर भरोसा किया है। इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूँ। मैं मां शीतला के दरबार में खड़े होकर यह कहता हूँ कि जिन लोगो ने मुझ पर भरोसा किया है, मैं उन लोगो को निराश नही करूंगा। मुझ जैसे एक छोटे कार्यकर्ता को देश की सबसे बड़ी पंचायत में एक नही दो-दो बार भेज चुके है। तीसरी बार लोगो ने तीन लाख पार का नारा दिया है।
Read more: ‘मेरी मां के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल भी नहीं दिया गया’ राजनाथ सिंह का छलका दर्द..
विनोद सोनकर दो बार जीत दर्ज कर चुके
कौशांबी लोकसभा सीट से 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर विनोद सोनकर दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। कौशांबी लोकसभा सीट में 5 विधानसभा आती हैं, जिसमें प्रतापगढ़ की कुंडा, बाबागंज और कौशांबी की चायल, मंझनपुर और सिराथू सीट शामिल है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर ने सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज को 38722 वोटों से पराजित कर विजयी बने थे।
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद सोनकर ने सपा के शैलेन्द्र कुमार को 42900 वोटों से पराजित किया था। जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 46 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 36 फीसदी पिछड़ा वर्ग, करीब 13 फीसदी मुस्लिम और सात प्रतिशत सामान्य जाति के लोग यहां निवास करते हैं। 54 वर्षीय विनोद सोनकर प्रयागराज के सदियापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई सीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज से की है। जबकि ग्रेजुएशन इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से किया है।
इंडी गठबंधन ने नहीं किया प्रत्याशी का ऐलान
कौशांबी लोकसभा सीट से बसपा ने डीएसपी के पद से रिटायर शुभ नारायण गौतम को प्रत्याशी बनाया है। वहीं इंडी गठबंधन की ओर से अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इस सीट पर राजा भैया का भी दखल रहता है। क्योंकि बीजेपी ने राजा भैया के दखल के बाद भी उनकी पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक के शैलेन्द्र कुमार को टिकट नही दिया है।
विनोद सोनकर ने 10 वर्ष की उपलब्धियां गिनाई
ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहें है की सपा शैलेन्द्र कुमार पासी को भी अपना प्रत्याशी बना सकती है। अगर ऐसे हुआ तो फिर इस बार विनोद सोनकर के लिए यहां से चुनाव जीतना आसान नही होगा। वहीं विनोद सोनकर से बात की गई तो वे अपनी 10 वर्ष की तमाम उपलब्धियां गिनाने लगे। उन्होंने बताया कि जिले में आधुनिक ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया गया। कादीपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
सभी सीएचसी, पीएचसी में आक्सीजन प्लांट लगवाए गए हैं। मंझनपुर में 10 करोड़ से रोडवेज बस डिपो का निर्माण कराया गया। 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशांबी तक चार लाइन की सड़क का निर्माण जारी है। 12 करोड़ रुपये की लागत से बदनपुर, कड़ा व असदपुर घाट का निर्माण और सुंदरीकरण कराया गया है। इस तरह उन्होंने एक लंबा-चौड़ा चिट्ठा सामने रख दिया।
Read more: विदेश मंत्री S.जयशंकर ने जारी किया भाजपा का घोषणापत्र,बोले-‘सरकार के लिए सबसे पहले देश की सुरक्षा’