INPUT : FATIMA
लखनऊ : बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों मेंजुटी हुई है। इसी बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी में वापसी हो गई है। राजभर की NDA में शामिल होने की घोषणा भी हो गई है। सुभासपा 18 जुलाई को दिल्ली में होने वाली NDA की बैठक में भी शामिल होगी।
READ MORE : आगामी त्यौहार को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए हुई बैठक….
ओम प्रकाश राजभर कीNDA में वापसी के बाद भाजपा को 16 सीटों पर बढ़त मिल सकती है। पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की गाजीपुर, घोसी और जौनपुर सीट पर बीजेपी को हार मिली थी। विपक्ष के खाते में गई सीटों पर अब बीजेपी की नजर है। ओम प्रकाश राजभर वाराणसी, जौनपुर, घोसी, लालगंज, गाजीपुर, अंबेडकर नगर, सलेमपुर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, इलाहाबाद, फैजाबाद, बस्ती, गोरखपुर, मछली शहर और भदोही लोकसभा सीटों पर प्रभावी माने जाते हैं। अमित शाह ने ट्वीट किया और कहा- ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं।
राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने NDA गठबंधन में शामिल होने पर कहा, 14 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। 2024 का चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला किया। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी और जो लक्ष्य है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कि गरीबों और पिछड़ों का उत्थान इस सोच को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
READ MORE : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का चंदौसी जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ…
शिवपाल यादव ने राजभर पर साधा निशाना
सपा नेता शिवपाल यादव ने ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कब कहां चले जाएं, कोई भरोसा नहीं। उनका कोई एक ठिकाना नहीं है। आगे शिवपाल ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर अपने विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद से अब चुनाव नहीं जीत पाएंगे। अगले साल होने वाले आम चुनाव में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। जनता अब लगातार मजबूत हो रहा विपक्षी दलों का गठबंधन को ही जिताएगी।