Old Age Pension Scheme: दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) और सीएम आतिशी (CM Atishi) के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए 80 हजार और बुजुर्गों के लिए पेंशन का ऐलान किया है।अरविंद केजरीवाल ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,डबल इंजन में 500-600 रुपए मिलते हैं सिंगल इंजन में 2500 रुपए महीना इसलिए मैं कहता हूं डबल इंजन की सरकार चुनने में नुकसान है।
Read More: Pollution: दिल्ली-यूपी की हवा बन रही जानलेवा, पांच साल घट गई औसत उम्र….रिपोर्ट में हुआ खुलासा
दिल्ली में फिर शुरु होगी वृद्धावस्था पेंशन
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के ऐलान के बाद दिल्ली (Delhi) के करीब 10 हजार से अधिक बुजुर्गों ने सरकारी पोर्टल पर पेंशन के लिए आवेदन किया है अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 60 से 69 साल तक के बुजुर्गों के लिए 2 हजार रुपये और 70 साल से लेकर उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि,जब मैं जेल में था तो दिल्ली के बुजुर्गों की पेंशन बीजेपी सरकार ने बंद कर दी थी लेकिन जैसे ही मैं जेल से बाहर आया मैंने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए फिर से पेंशन शुरु कर दी।
80 हजार और बुजुर्गों को मिलने लगेगी पेंशन
दिल्ली (Delhi) के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन का ऐलान करते हुए कहा,2015 में जब हमारी सरकार बनी थी तो 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी इसे बढ़ाकर बाद में हमने चार लाख कर दिया अब 80 हजार और पेंशन की वृद्धि हो रही है कई सालों से बुजुर्गों की इस पेंशन को बंद कर दिया गया था इस दौरान मैं जहां कहीं भी जाता था तो मुझसे बुजुर्ग पेंशन को चालू करवाने के लिए कहते थे उन्होंने कहा,24 घंटे में हमारे पास 10 हजार आवेदन आ चुके हैं।
डबल इंजन सरकार के ऊपर साधा निशाना
वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा,भाजपा की डबल इंजन सरकार में बुजुर्गों को सिर्फ 500-1000 रुपये पेंशन दी जा रही है आप की सिंगल इंजन सरकार में दिल्ली (Delhi) में बुजुर्गों को 2500 रुपये दिए जाएंगे भाजपा की डबल इंजन सरकार से नुकसान ज्यादा है दिल्ली के लोगों के लिए आप का इंजन ही सही है।केजरीवाल ने दावा किया पेंशन के तौर पर दिल्ली में सबसे ज्यादा धनराशि दी जाती है जिसके तहत 60-69 वर्ष की आयु के बुजुर्गों को 2,000 रुपये और 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को 2,500 रुपये दिए जाते हैं।