सुपौल संवाददाता- राजेश चौधरी
Supaul: सुपौल जिले के भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान डीएम कौशल कुमार ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहां जन संवाद के माध्यम से जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के द्वारा आपको योजनाओ के लाभ के बारे मे बताया जाएगा। वही एसपी शैशव कुमार ने पुलिस की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पुलिस की कार्यशैली में कुछ नये आयाम को जोड़े गए हैं।
Read more: Chhattisgarh Election 2023: जल्द होगी आचार संहिता लागू..
सात मिनट पहले ही 112 की गाड़ी पहुँचती
जिनमे से 112 नंबर की पांच गाड़ी सुपौल जिले को मिले हैं। मुसीबत में जो लोग होंगे वें 112 को डायल करेंगे। किसी भी प्रकार की आपत्ति आती हो तो 112 नंबर डायल करने के 20 मिनट के भीतर यह गाड़ी आपके सुरक्षा के लिए तत्पर है। अपने जिले में यह समय सीमा मात्र 13 मिनट की ही है। यानी अन्य जिले के वनिष्पत यहाँ सात मिनट पहले ही 112 की गाड़ी पहुँचती है। इस वर्ष अबतक कुल 9878 मामले सामने आये हैं।
सुपौल पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही
जिसमे उनसभी मामलो का शत प्रतिशत निष्पादन के लिए सुपौल पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है। जिले के 14 थाना में महिला डेस्क स्थापित है। महिला से जुड़े अबतक इस साल 663 मामले सामने आये हैं जिसका त्वरित निष्पादन किया जा रहा है। प्रत्येक थाना में मैनेजर की प्रतिनियुक्ति की गई है जो थाना के प्रबंधन का कार्य कर रहे हैं. लोगो के थाना पर आने पर त्वरित कार्रवाई के लिए यह आवश्यक था।
जिले भर में धूमधाम से मनाया गया अनंत चतुर्दशी का पर्व
Supaul: सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड एवं नगर पंचायत वीरपुर व सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर में धूमधाम से अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। जहां वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड 04 स्थित रामजानकी मंदिर सहित सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर वार्ड 01 स्थित बजरंगबली मंदिर और वार्ड 09 के संकटमोचन मंदिर में गुरुवार की सुबह पंडित कौशकी नाथ पांडेय और आचार्य रतंजय झा ने अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूजा अर्चना कर भगवान विष्णु के रूप में भगवान अनंत की कथा सुनाई। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंदिर के प्रांगण में उपस्थित होकर पूजा अर्चना की। लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर अनंत का धारण किया।
Read more: मुजफ्फरपुर में डेंगू का प्रकोप ,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
रतंजय झा ने कहा
कथा और अनंत की विशिष्टता बताते हुए रतंजय झा ने कहा कि महाभारत काल से ही सनातन संस्कृति के लोग अनंत का धारण करते हैं। भगवान विष्णु के ही रूप भगवान अनंत हैं जिनकी पूजा मात्र से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। इसकी प्राचीन कथा है। कहा कि अनंत धारण करने से सभी दुखो का नाश होता हैं।
अनंत पूजा के मौके पर भीमनगर भंटाबारी रोड स्थित अनंत भगवान के मंदिर में एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया है और इस मेले में नेपाल तथा सीमा क्षेत्र के लोगो की काफी भीड़ लगती है।