BRS leader K Kavitha: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वह ईडी के मामले में अभी न्यायित हिरासत में है.जिसके बाद अब वे सीबीआई के हत्थे भी चढ़ गई है. बीआरएस नेता के. कविता को सीबीआई ने अरेस्ट कर लिया है. बता दे कि ईडी ने पिछले महीने हैदराबाद से उनके आवास से उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था.
Read more: Buxar सीट पर लड़ाई हुई दिलचस्प!’मैं बक्सर का हूं,यहीं ही रहूंगा’ टिकट कटने पर बोले अश्विनी चौबे
कोर्ट ने नहीं मिल रही राहत
आपको बता दे कि के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी है. के. कविता की मुश्किलें थमने का नाम ही नहीं ले रही है. कविता को अदालत से भी राहत नहीं मिल रही है. सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. दायर की गई याचिका में कविता ने अपने 16 वर्षीय बेटे की चल रही परीक्षाओं का हवाला दिया था.लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 अप्रैल को कविता और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश वकील की दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.
CBI ने के. कविता से की 6 घंटे तक पूछताछ
दरअसल, बीते शनिवार को सीबीआई ने के. कविता से 6 घंटे तक पूछताछ की थी.उसके बाद आज सीबीआई ने उन्हें तिहाड़ जेल से गिरफअतार किया.फिलहाल वे आज तिहाड़ जेल में रहेंगी और कल यानी शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.कोर्ट में कल सीबीआई उनकी रिमांड की मांग करेगी. बता दे कि इससे पहले दिल्ली शराब कांड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के. कविता को गिरफ्तार कर चुकी है और बीआरएस नेता अभी तिहाड़ जेल नंबर 6 में न्यायिक हिरासत में हैं. के. कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था. 26 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था.
Read more: BJP प्रत्याशी के समर्थन में जयंत चौधरी पहुंचे गौतमबुद्ध नगर,मंच से विपक्ष पर जमकर किया वार