BRS Leader K. Kavitha: दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार बीआरएस नेता के. कविता की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. ईडी के बाद अब वे सीबीआई के हत्थे भी चढ़ गई है. आज सीबीआई ने के. कविता को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. सीबीआई ने इस दौरान कोर्ट से उनकी 5 दिनों की कस्टडी मांगी है. बता दे कि के. कविता को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से लाया गया. इस मामले में CBI ने आज बड़ा खुलासा किया है.
read more: आपका फोन भी Charging के समय हीट करता है ? तो भूलकर भी इसे नजरअंदाज न करें..
CBI ने अपने बयान में किसका हवाला दिया ?
CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के. कविता का बड़ा रोल रहा है. बीआरएस नेता के. कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं. एक बड़े बिजनेसमैन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और केजरीवाल ने उन्हें आबकारी नीति के जरिये समर्थन का आदेश दिया. के. कविता ने सरतचन्द्र रेड्डी को दिल्ली में आबकारी नीति मामले में बातचीत करने के लिए आगे किया था. दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में पुष्टि की है कि अभिषेक बोइनपल्ली ने बताया था कि विजय नायर को 100 करोड़ रुपये दिए गए थे. सीबीआई ने अपनी दलीलों के समर्थन में सरकरी गवाह दिनेश अरोड़ा के बयान का हवाला दिया.
के कविता ने किन-किन लोगों से की मुलाकात ?
आपको बता दे कि CBI ने कोर्ट में आगे कहा कि इस मामले से जुड़े कई आरोपियों के बयान दर्ज हुए हैं. होटल ताज में बैठक हुई है. मार्च-मई 2021 में जब आबकारी नीति बनाने की प्रकिया जारी थी, उस वक्त अरुण पिल्लई, बुच्ची बाबू, बोइनपल्लीच… ये सब दिल्ली में होटल ताज में ठहरे हुए थे. सीबीआई ने कहा कि के कविता ने हैदराबाद में बिजनेसमैन से मुलाकात की थी. इतना ही नहीं, विजय नायर के. कविता के संपर्क में था. कविता ने बिजनेसमैन से 100 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिए कहा था.
read more: ‘चुनावी लड़ाई में विपक्ष है ही नहीं मुजफ्फरनगर से Brajesh Pathak का विपक्ष पर वार