लखनऊ संवाददाता – Mohd kaleem…
लखनऊ: यूपी में भी विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A नाम को लेकर लोगों ने आपत्तियां लगाना शुरू कर दी है। इसी को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय राष्ट्रवीदी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है कि बेंगलरू में हुई 26 राजनीतिक दलों की मीटिंग के बाद गठबंधन के नाम पर देश के नाम का गलत इस्तेमाल किया है।
देश के नाम पर पार्टी बनाना कानून आपराध राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर से मिलकर विपक्ष के गठबंधन में शामिल 26 दलों के नेताओं के खिलाफ शिकायत पत्र दिया।
Read more: WhatsApp पर अब 15 लोगों के साथ शुरू कर पाएंगे ग्रुपकॉल…
देश के नाम पर पार्टी बनाना कानून आपराध…
पार्टी के पदाधिकारी प्रताप चंद्र ने बताया कि 20 जुलाई को हजरतगंज में एक समाचार पत्र और सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ कि बेंगलोर में 18/07/23 को तमाम राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रस्ताव कर नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, अरविन्द केजरीवाल, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव सहित 26 राजनीतिक दल के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम सर्वसम्मति से INDIA पारित किया। जिसकी घोषणा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने किया। जो न सिर्फ The Emblem & Name Act, 1950 का उलंघन है बल्कि माननीय हाई कोर्ट के आदेश का उलंघन भी है। उनकी मांग है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए।
I.N.D.I.A. विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम है। जिसका अर्थ है कि इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव एलायंस है। जिसकी टैगलाइन Jeetega Bharat (जीतेगा भारत) रखी गई है। इसका लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराना है।