उ0प्र0 ( मैनपुरी): संवाददाता – अमर जीत
मैनपुरी। जनपद मैनपुरी बेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई गई। शपथ के दौरान समस्त स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। बेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आजादी अमृत महोत्सव के तहत ” मेरी माटी मेरा देश ” अभियान कार्यक्रम के तहत डॉ विनय शुक्ला ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलाई। देशभर में इस तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है
पीएम ने ” मेरी माटी मेरा देश ” कार्यक्रम की घोषणा
पीएम मोदी ने 30 जुलाई को ” मेरी माटी मेरा देश ” के कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान 9 अगस्त को शुरू हो गया। और समापन समारोह 30 अगस्त को निर्धारित है। 15 अगस्त को देश 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस बार का आजादी का पर्व कई मायनों में खास होगा।
सरकार ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की घोषणा की गई थी। इसके बाद देश भर में लोगों ने बड़े उत्साह से अपने घरों में तिरंगा फहराया था। अब इस बार देशवासी मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ आजादी के पर्व को मनाएंगे।
read more: मणिपुर के मामले पर संसद में पीएम के जवाब का इंतजार
वीर सपूतों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
डॉ विनय शुक्ला ने बताया कि मेरा माटी मेरा देश और आजादी अमृत महोत्सव के तहत पिछले वर्ष से कार्यक्रम चल रहे हैं । आज पंच प्रण का पहला दिन है शपथ का कार्यक्रम था पंच प्रण यही है। अपने स्वाभिमान अपने गर्व देश की रक्षा करना है , जो देश के लिए शहीद हो गए उन सभी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी। हम अपना कार्य ईमानदारी से करें गरीबों की मदद करें यहीं वीर सपूतों को श्रद्धांजलि होगी।
आपको बता दें कि 9 से 30 अगस्त तक गांव ब्लॉक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे व समापन समारोह 30 अगस्त को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ विनय शुक्ला, डॉक्टर पारुल, डॉ नीरज लता, मीना सिंह नर्स मेंटर, राजेश फार्मासिस्ट, विरजा यादव एनम, अमित मिश्रा, दिव्य, सोनी, सुरभी, गुड्डी, कल्पना, संगम, देवेंद्र, अवनेंद्र, नीरज, उदय, मुस्कान, आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।