NZ vs NED World Cup Highlights 2023: आईसीसी वर्ल्डकप 2023 का आगाज हो चुका है। बुधनार वर्ल्डकप का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच बुधवार 10 अक्टूबर को अहमदाबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 3 विकेट से हरा दिया। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड टीम टॉस हारकर मैदान में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 322 रनो का स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैड की टीम ने 46.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 223 रन बनाकर पारी सिमट गई। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में 99 रन से जीत हासिल कर ली।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 में न्यूजीलैंड की टीम मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज डेवेन कॉनवे ने 40 गेंद पर 5 चौके, 1 छक्के की मद्द से 32 रन बनाकर रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेर्वे ने बेस डि लीडे के हांथो कैच कराकर न्यूजीलैंड की टीम को पहला झटका दिया। विल यांग ने 80 गेंद पर 7 चौके, 2 छक्के की मद्द से 70 रनो की शानदार पारी खेली। विल यांग को पॉल वैन मीकेरेन ने बेस डि लीडे के हांथो कैच कराया। इसके बाद जो रॉचिन रवीन्द्र ने 51 गेंद पर 3 चौके, 1 छक्के की मद्द से 51 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अर्धशतक पूरा किया। रवीन्द्र राचिन को रूलोफ वैन डेर मेरवे ने विकेटकीपर स्कॉट इडवर्डस के हांथो कैंच करवाया।
डेरिल जोसेफ मिशेल ने 47 गेंद पर 5 चौके, 2 छक्के लगाकर पॉल वैन मीकेरेन ने बोल्ड किया। विकेट कीपर टॉम लाथम ने 46 गेंद 53 रन बनाकर आर्यन दत्त का शिकार बने। आर्यन दत्त ने विकेट कीपर स्कॉट इडवर्ड्स के हांथो कैंच करवाया। मिचेल सैनेटर ने 17 गेंद पर 3 चौके, 2 छक्के की मद्द से 36 रनों की नाटआउट पारी खेली। ग्लेन फिलिप 13 गेंद 5 रन, मैट हेनरी 4 गेंद पर 1 छक्के की मद्द से नाटआउट 10 रन बनाए।
Read more: AMU में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन पर भड़की BJP..
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मैदान में नीदरलैंड की टीम ने 50 ओवर में 322 रनों का स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड को ओपनर बल्लेबाज विक्रमजी सिंह ने 20 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 12 रनो की पारी खेली। विक्रमजीत सिंह को मैट हेनरी ने क्लीन बोल़्ड किया। मैक्स ओ डाउड ने 31 गेंद पर 2 चौके की मद्द से 16 रन बनाकर मिचेल सैनेटर का शिकार बने। कॉलिन एकरले ने पारी को संभाला। कॉलिन एकरले ने 73 गेंद पर 5 चौके की मद्द से 69 रनों की शानदार पारी खेली। तेजा नाइडामानरु ने 26 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के लगाकर 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। लकी फर्युग्सन ने रनआउट किया।
विकेट कीपर स्कॉट एडवर्ड्स ने 27 गेंद पर 2 चौके, 1 छक्के की मद्द से 30 रन बनाकर मिचेल सैनेटर का शिकार बने। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 34 गेंद पर 3 चौके की मद्द से 29 रनो की पारी खेली। मैट हेनरी ने विकेट कीपर डेवेन कॉनवे के हांथों कैंच करवाया। रूलोफ इरास्मस वैन डेर मेर्वे ने 6 गेंद पर 1 रन बनाए। मिचेल सैनेटर मैट हेनरी के हांथों कैंच करवाया। आर्यन केलिन ने 15 गेंद पर 8 रन बनाए। मिचेल सैनेटर ने एलबीडब्लयू आउट किया। आर्यन दत्त ने 20 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 11 रनों की पारी खेली। आर्यन दत्त को मैट हेनरी ने बोल्ड किया। पॉल वैन मीकेरेन 3 गेंद पर 1 चौके की मद्द से 4 रनों की नाटआउट पारी खेली।
Read more: कारोबारी से फोन पर मांगे दो करोड़ रुपये, वसूली की मांग के साथ दी धमकी
न्यूजीलैंड ने चटके विकेट
न्यूजीलैंड की गेंदबाज मिचेल सैनेटर नीदरलैंड के खिलाफ 5 विकेट चटके। मैट हेनरी ने 3 विकेट , रॉचिन रविन्द्र ने 1 विकेट झटका।
नीदरलैंड की तरफ से चटके विकेट
नीदरलैंड की तरफ से आर्यन दत्त ने 2 विकेट , पॉल वैन मीकेरेन 2 विकेट , बस दे लीदे को भी 1 सफलता मिली।
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटन, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन:
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ डॉड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रोएलोफ वैन डर मेर्व, रयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन