Rajasthan Nurses Protest: राजस्थान में पिछले कई दिनों से नर्सेज अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रर्दशन कर रही है। नर्सेज का यह प्रर्दशन पिछले 29 दिनों से चल रहा है। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले निकाली गई। इसमें संभाग भर से आए नर्सेज ने भाग लिया। संभाग प्रभारी जगदीश जाट ने बताया कि सरकार की ओर से कोई सकारात्मक रवैया नहीं होने के चलते महात्मा गांधी अस्पताल से नई सड़क होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। राजस्थान के बाड़मेर 11 सूत्री मांगों को लेकर 29 दिनों से राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का प्रदर्शन जारी है। आज बुधवार से 25 अगस्त तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अस्पताल परिसर में ही नर्सिंग कर्मी धरने पर बैठ गए। नर्सेजों ने अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए धरनें पर बैठ गए है।
29 दिनों से धरना प्रर्दशन जारी
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति का पिछले 29 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। नर्सेज प्रदेश सरकार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने आज बुधवार से 25 अगस्त तक 2 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अस्पताल परिसर में ही नर्सिंग कर्मी धरने पर बैठ गए।
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिती के आह्वान पर वेतन विसंगति, कैडर रिव्यू ,एएनएम नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन, संविदा कर्मियों का संविदा काल का नोशनल लाभ, ठेका प्रथा पर प्रतिबंध, स्वतंत्र नर्सिंग निदेशालय, उच्च शिक्षा भत्ता इत्यादि 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर गुरुवार को 24 वें दिन धरना जारी रहा। वहीं राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर नर्सेज ने रैली निकालकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
read more: मदमहेश्वर घाटी में फंसे श्रद्धालुओं का हेलीकॉप्टर की मदद से शुरू हुआ रेस्क्यू…
18 जुलाई से कर रहे प्रर्दशन
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के नर्सिंग कर्मी ने पिछले 18 जुलाई से ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे है। नर्सिंग कर्मी ने पहले भी जिला अस्पताल में 2 घंटे काम का बहिष्कार कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था। स्वास्थ्य नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि सरकार हमारी मांगो को लेकर ध्यान नही दे रही है। और न ही सरकार अभी तक हमारे किसी प्रतिमंडल से वार्ता के लिए करने के लिए बुलाया है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगो को पूरा नही करेगी तब तक यह विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांग नही मानी तो 25 अगस्त से जयपुर कूच करेंगे। और वहीं पर पड़ाव डालेंगे।
read more: सचिन को लप्पू बोलने वाली पड़ोसन बनी लप्पी…
मांगें पूरी नही तो उग्र होगा आंदोलन
रैली में बाड़मेर, जोधपुर ग्रामीण, सिरोही, पाली, जालोर, जोधपुर शहर के समस्त नर्सेज ने भाग लिया। रैली में जोश भरने और भाग लेने के लिए आरएनयू के प्रदेशाध्यक्ष देवाराम चौधरी, आरएनए प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीणा, आरआरएनए प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, अजमेर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी, सिरोही जिला अध्यक्ष विद्याधर सिहाग आदि भी शामिल हुए। नर्सेज पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि यदि नर्सेज की मांग जल्दी नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आरएनए प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीणा, आरआरएनए प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा, अजमेर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सोलंकी, सिरोही जिला अध्यक्ष विद्याधर सिहाग आदि भी शामिल हुए।