Input-Mayuri
Technology: वॉट्सएप ( WhatsApp) काफी पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसे भारत में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं. बताया जा रहा है कि, वॉट्सएप पर आसानी से चैटिंग, कॉलिंग के साथ वीडियो कॉलिंग भी की जा सकती है. वहीं जब आपके फोन में इंटरनेट नहीं होता है तो, वॉट्सएप का इस्तेमाल आप नहीं कर सकते है. इसीलिए हम आपको बताने जा रहे है कुछ एसी ट्रिक के बारे में जिससे आप बिना इंटरनेट के भी वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते है…
बिना मोबाइल इंटरनेट के कैसे चलाएं वॉट्सएप
बिना इंटरनेट के भी वॉट्सएप का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत होती है. इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि,अगर आप वॉट्सएप के वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं तो इसको बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल किया जा सकता है. और यह सुविधा खुद वॉट्सएप प्रदान करता है.
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ एक बार कनेक्ट होने के बाद अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट पर वॉट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी वॉट्एसप का इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं बताया जा रहा है कि, इस साल वॉट्सएप पर कई नए फीचर्स आए हैं. जिसने यूजर्स का काम आसान कर दिया है. अगर आप भी नए फीचर्स को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो आपको वॉट्सएप को अपडेट करना होगा. उसके बाद वॉट्सएप के नए फीचर्स आ जाएंगे.
वॉट्सएप प्रॉक्सी फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपनी वॉट्सएप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना है. इसके लिए आप प्ले स्टोर या एप स्टोर का सहारा लें.
- इसके बाद वॉट्सएप ओपन करें.
- यहां पर ऊपरी दाएं कोने पर 3 डॉट्स पर क्लिक कर सेटिंग पर क्लिक करें.
- यहां से स्टोरेज और डेटा पर जाएं.
- इसके बाद नीचे प्रॉक्सी पर टैप करें.
- यहां पर “प्रॉक्सी सेट अप करें” पर क्लिक करें और प्रॉक्सी एड्रेस दर्ज करें.
- एक बार हो जाने पर, ‘Save’ पर टैप करें.
- अब आपको एक हरे रंग का चेक दिखाई देगा.
- अगर आप भी मैसेज भेजने और रिसीव करने में असमर्थ हैं, तो हो सकता है कि प्रॉक्सी पर बैन लगाया गया हो. ऐसे में, आप उस विशेष प्रॉक्सी को हटाकर एक नया सेट अप कर सकते हैं.