GST council Meeting: आखिर ऐसा कौन व्यक्ति होगा जिसे मूवी देखते समय कुछ खाना न पसंद हो, अब चाहे क्यों न वो हमारा घर हो या सिनेमाहॉल, बस परेशान की बात यह है जब हम घर पर होते है तब हम आराम से बैठकर कुछ भी ऑनलाइन ऑर्डर करके पॉपकॉर्न, बर्गर और कोल ड्रिंक्स का मजा कम रुपये मे ले सकते है , लेकिन जब बात सिनेमाहॉल या मल्टीप्लेक्स की आती है तब हमारी जेब पर काफी जोर पड़ने लगता है और हो भी क्यों ना वहां तो मूवी टिकट से भी महंगा पॉपकॉर्न बिकता है। ऐसे में हमारे पास सिर्फ दो ही विकल्प बचते हैं। या तो हम बाजार से डबल-ट्रिपल रेट पर पॉपकॉर्न, बर्गर और कोल ड्रिंक्स खरीदें या फिर चुपचाप मुंह बंद करके यानि बिना कुछ खाए-पिए सिर्फ मूवी देखकर चले आएं। लेकिन अब हमलोग को ऐसा करने की कोई अवश्यकता नहीं है।
यानि अब मूवी के पसंदीदा लोगो के लिए सरकार की तरफ से एक खुश खबरी है अब थिएटर्स में खाने-पीने की चीजें सस्ती होने वाली हैं। PVR,मल्टीप्लेक्स में फूड और बेवरेज आइटम्स पर लगने वाले GST दरों में कटौती की गई है।
खाद्य पदार्थो से 13% तक घटया गया टैक्स…
सिनेमाघरों में मिलने वाले फूड और कोल्ड ड्रिंक्स पर टैक्स की कटौती होने वाली है। GST काउंसिल की 50वीं बैठक में सिनेमाघरों में मिलने वाले खाने-पीने के सामानों पर टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। यानी जीएसटी में सीधे 13 फीसदी की कटौती की गई है। TAX कम होने का फायदा आपको मिलने वाला है। सिनेमाघर में मिलने वाले फूड आइटम्स, जैसे पॉपकॉर्न, बर्गर, समोसा, सैंडविच, नाचोज , पेप्सी कोक आदि सस्ते हो जाएंगे। इस फैसले से सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों की ऊंची कीमतों से आपको थोड़ी राहत मिलेगी।
मल्टीप्लेक्स में खाने-पीने की चीजें बाजार से दोगुने-तीगुने रेट्स पर बेचे जाते हैं। जो पॉपकॉर्न आपको बाजार में 50-60 रुपये का मिलता है, सिनेमाघरों में उसकी कीमत 300 से 350 रुपये तक पहुंच जाती है। अब GST कम होने पर आपको कितना फायदा मिलेगा, इसे हम आपको एक उदाहरण से समझाएगें। मान लेते हैं कि 300 रुपये का पॉपकॉर्न आप लेते हैं, इस पर अब तक हमको 18 प्रतिशत का GSTदेना पड़ता था। यानी 300 रुपये के पॉपकॉर्न पर 54 रुपये का टैक्स हम देते थे।
इस हिसाब से हमको पॉपकॉर्न 354 रुपये में मिलता था। लेकिन जीएसटी कम होने के बाद 300 रुपये के पॉपकॉर्न पर हमको 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा यानी 15 रुपये के टैक्स के साथ यह 315 रुपये में हमको मिलेगा। इस तरह से आप पहले के मुकाबले पॉपकॉर्न पर 39 रुपये बचा लेंगे। इसी तरह से बर्गर, पेप्सी, नाचोज, पानी की बोतल पर भी हमको बचत होगी। सरकार के इस फैसले के बाद सिनेमाघर में खाते-पीते मूवी देखने का मजा हम ले पाएंगे।
हर शहरों के सिनेमाघरों में रेट्स अलग-अलग…
Read More: जानें भारत में Nothing Phone 2 की क्या है कीमत? साथ ही सेल डेट…
आपको बता दें कि सिनेमाघरों में मूवी टिकट से लेकर फूड और बेवरेज आइटम्स के रेट अलग-अलग होते हैं। दिल्ली से सस्ता मूवी टिकट नोएडा में मिलता है, लेकिन फूड आइटम्स के रेट्स उलट जाते हैं। दिल्ली के सिनेमाघरों से महंगा फूड नोएडा के थिएटर्स में मिलता है। दिल्ली में भी लोकेशन के मुताबिक सिनेमाघरों में खाने-पीने की चीजों की कीमते अलग-अलग होती है। प्राइम और पॉश लोकेशन पर मौजूद सिनेमाघर में पॉपकॉर्न के रेट ज्यादा होते हैं।
मूवी टिकट से महंगा पॉपकॉर्न-पेप्सी…
मूवी टिकट की तुलना में थिएटर्स में खाने-पीने की चीजें अधिक महंगी होती थी। मल्टीप्लेक्स में food and beverage की जरूरत से ज्यादा कीमतों के कई कारण होते हैं। मल्टीप्लेक्स अपनी कमाई का 35 फीसदी रेवेव्यू यहीं से जेनरेट करते हैं।
इस बात का रखें विशेष ध्यान…
जीएसटी काउंसिल ने थिएटर्स में बिकने वाले फूड आइटम्स पर जीएसटी दरें घटा दी है। लेकिन एक पेंच है। सिनेमाघरों में मूवी टिकट के साथ फूड और कोल्ड ड्रिंक कॉम्बो प्लान का ऑफर भी मिलता है। जीएसटी काउंसिल ने साफ किया है कि कॉम्बो प्लान में मिलने वाले फूड पर टैक्स वहीं रहेगा, जो टिकटों पर लागू है। ऐसे में टिकट बुक करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें।