नवादा संवादददाता- Anil Sharma
चोरी की एक बड़ी घटना नवादा में हुई है। यहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के लाइनपार मिर्जापुर मोहल्ले की निवासी मीना किन्नर के घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। रूम में बिस्तर के नीचे अटैची में रखी 30 लाख रुपये की सोने चांदी के ज्वेरात और 15 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली गई। जिस समय घटना हुई, उस समय परिवार के लोग भी घर पर ही सोए हुए थे। इसके बावजूद चोर अपना काम कर फरार हो गए।
सुबह जब परिजन जागे तो कमरे में विस्तर के नीचे रखा सोने चांदी के जेवरात से भरे अटैची गायब था, और घर के बालकोनी में एक साड़ी का फंदा बना था। इसके बाद पीड़ित गृह स्वामी ने पुलिस को सूचना दी गई।
मीडिया से बात करते हुए गृह स्वामी मीना किन्नर ने बताया की परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरे में सो गए थे। इसी दौरान चोर घर में घुस आए कमरे में रखी सोने चांदी के ज्वेरत से भरी अटैची को चोर घर में रखे साड़ी को बालकोनी में बांध कर फरार हो गए।
Read more: बेटे की पिटाई से नाराज युवक ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या
मीना किन्नर की मानें तो वीआईपी अटैची में 5 पिस सोने के चैन, 1पिस 5 ग्राम का सोने का बिस्किट, 6 नाक का बेसर,1 जोड़ा सोने का कंगन, 1 ब्रासलेट ,13 जोड़ा कान का झुमका और टॉप्स,चांदी का 2 जोड़ा पायल वजन 500 ग्राम ,विभिन्न बैंकों के पासबुक और नगद 15 हजार रुपए की नगद की चोरी कर ली गई है।
जिस तरह से चोरी की वारदात की गई है.उसमें किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा लग रहा है.पूरे मकान से चोरों ने कोई भी अन्य सामान चोरी नहीं किया.केवल नगदी व जेवरात से भरे अटैची को लेकर गए हैं. इससे यही अंदेशा है कि इस वारदात को किसी जानकार ने ही अंजाम दिया है.जिसे नगदी व जेवरात के बारे में पूरी जानकारी थी. वहीं इतनी बड़ी चोरी होने की वारदात से लोगों में भी दहशत बनी हुई है, क्योंकि घर में परिवार के सदस्य होने के बावजूद यह घटना हो गई.बरहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है पुलिस का दावा है कि काफी जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।