Ayodhya News: अयोध्या में भदरसा मोईद खान रेप कांड की हलचल अभी खत्म नहीं हुई कि इस बीच अयोध्या में एक बार फिर 4 साल की मासूम से रेप का मामला सामने आया है। ये मामला महाराजगंज के कुम्भीया गांव का है। जहां 4 वार्षीय दलित बालिका के साथ पड़ोसी मुस्लिम युवक पर हैवानियत का आरोप लगा है।महाराजगंज के कुम्भीया गांव में 4 वार्षीय दलित बालिका के साथ पड़ोसी मुस्लिम युवक पर हैवानियत का आरोप लगा है। रेप करने वाले वाला उसी गांव का रहने वाला पड़ोसी 35 वार्षीय सलमान है।
हालांकि आरोपी सलमान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहा था। वहीं महाराजगंज के ही ऐमी आलापुर रोड पर तारापुर गांव के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सलमान गोली लगने से घायल हुआ है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाय गया है। वहीं इस घटना के बारें में गांव के प्रधान ने बताया कि 4 वर्षीय बालिका जब 4-5 घंटे तक अपने घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश की गई, जो सलमान के घर के पास मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने मासूम को हॉस्पिटल में एडमिट कराया।
Read more :‘बटेंगे तो कटेंगे’…CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार,AIMIM चीफ ओवैसी ने कही बड़ी बात
कमरे में बुलाकर किया रेप
बताया जा रहा है कि सलमान की एक साल की बेटी भी है जिसके साथ पीड़ित बच्ची खेलती थी। वहीं सोमवार को उसकी बेटी और पत्नी रुबीना के साथ अपने रिश्तेदार को देखने के लिए हॉस्पिटल गई हुई थी। इस बीच शाम को पड़ोस में रहने वाली 4 साल की पीड़ित बच्ची सलमान के घर के बाहर खेल रही थी। जिसके बाद सलमान ने मौका देखकर बच्ची को कमरे में बुला लिया,
फिर कमरे में बुलाने के बाद उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया लिया। उधर तीन से चार घंटे तक जब घर वालों को बिटिया नहीं दिखाई दी तो वह उसकी खोज में अगल-बगल पूछताछ करने लगे। चुंकी सलमान की पत्नी रुबीना अपनी बेटी को लेकर बाहर गई थी, इसलिए उसके घर पर परिवार वालों ने जाना उचित नहीं समझा।
बच्ची अस्पताल में भर्ती
हालांकि तभी किसी ने मासूम को ढूंढते हुए सलमान के दरवाजे पर दस्तक दी। मासूम को बेहद आपत्तिजनक हालत में देखकर गांव वालों के होश उड़ गए। देखते ही देखते पूरा गांव इकट्ठा हो गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। उधर आरोपी सलमान दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद महाराजगंज थाने के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है। तनाव को देखते हुए पुलिस वालों की तैनाती की गई है।