Nothing 2A Launch Date: दुनिया की सबसे यूनीक डिजाइन वाला फोन जल्द ही आपके हाथों में आ सकता है, क्योकि नथिंग 2A को 5 मार्च को लांच किया जा रहा है. अभी हाल में ही में पता चला था कि नथिंग 2A का फोन 2 कलर आप्शन में लांच होगा और बस इतना ही नही नथिंग 2A के फोन को लेकर लगातार ऩई रिपोर्टस सामने आ रही है. अभी पिछले हफ्ते ही X पर 2बार फोन की डिजाइन भी सामने आ चुकी है. Evan Blass द्वारा पोस्ट से पता चला कि फोन में डुअल हारीजान्टल कैमरा होगा और ग्लिफ LED लेआऊट भी देखने को मिल सकता है. फोन को देखकर समझ आ रहा है कि ग्लिफ को कैमरा के दोनों तरफ प्लेस किया गया है. वहीं LED फ्लैश को कैमरा मॉड्यूल के ठीक पास में देख सकते है.
Read More: Mohaba Crime: खेत की रखवाली करते समय किसान की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानिए क्या है नथिंग 2A के फीचर्स
फोन के दोनो तरफ व्हाइट और ब्लैक किसी एक कलर में सिंपल ग्लिफ आपको देखने को मिल सकता है. नथिंग फोन1 और फोन2 के मुकाबले देखे. तो आने वाले नथिंग फोन 2A का रियर पैनल का डिजाइन कुछ खास अलग नही है. इस फोन में पावर आफ बटन राइट साइड में है. वही वाल्यूम बटन की बात करें तो ये लेफ्ट साइड में देखने को मिल सकता हैं. साथ ही ये भी देखने में लग रहा है कि नया नथिंग फोन 2a बहुत ही पतले बेजल के साथ आ सकता है. इसी से जुड़ी जानकारी देते हुए नथिंग ने बताया कि फोन 2(a) को TSMC के लेटेस्ट सेकेंड जेनरेशन 4nm प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 12जीबी रैम मिलने की बात कही गई है, और इसमें रैम बूस्टर तकनीक के साथ 8जीबी की अडिशिनल वर्चुअल रैम दी गई है.
मेड इन इंडिया होगा नथिंग 2A का ये फोन
ऐसा माना जा रहा है कि नथिंग 2A का ये फोन अपने दूसरे फोन के मुकाबले काफी अपग्रेडेड हो सकता है. ये भी पता चला है कि ये फोन नथिंग फोन2 से सस्ता होगा. हाल ही में जब X पर एक यूजर ने पूछा कि क्या नथिंग 2a को इंडिया में बनाया जाएगा? इस पर कार्ल पेई ने जवाब दिया ‘Yup’ यानी कि हां.जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि इसका दाम भारत में सस्ता देखने को मिल सकता है.पिछले पोस्ट से पता चला थी कि नथिंग फोन 2a की कीमत भारत में 30,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है.इसे 8GB + 128GB और 12GB + 256GB के कॉन्फिगरेशन के साथ ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किए जाने की भी जानकारी मिली है.
Read More: बिना ड्राइवर ट्रैक पर दौड़ने लगी मालगाड़ी,Railway में मचा हड़कंप