Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सुबह 8 बजे से ही मतगणना जारी है. अब से कुछ ही घंटों बाद 2024 से 2029 अगले 5 साल तक किसकी सरकार होगी इसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. इस बीच मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर अलग ही तरह के नतीजे देखने को मिल रहे है. यहां के मतदाताओं में सियासी दलों के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है.
Read More: कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर,कहा-काउंटिंग में गड़बड़ी दिखे तो तुरंत…
नोटा को मिले सबसे ज्यादा वोट
बताते चले कि इंदौर लोकसभी सीट पर नोटा को मिलने वाले वोटों का आंकड़ा 1,27,277 वोटों को पार कर गया है.इससे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार के गोपालगंज में नोटा को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. यहां 51,660 वोटरों ने ‘नोटा’ का विकल्प चुना था. निर्वाचन आयोग ने दिसंबर 2013 के विधानसभा चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-ईवीएम में नोटा- ‘इनमें से कोई नहीं’ का विकल्प उपलब्ध कराया था.
इंदौर लोकसभा सीट से बीजेपी आगे
अब अगर राजनीतिक दलों के नतीजों की बात करें तो यहां बीजेपी के शंकर लालवानी आगे चल रहे हैं. 12.15 बजे तक शंकर के पक्ष में 7,74,449 वोट मिल चुके हैं. बहुजन समाज पार्टील के संजय 33,921 वोटों के साथ दूसरे और अखिल भारतीय परिवार पार्टी के पवन कुमार 10,059 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इंदौर में कांग्रेस पार्टी मैदान में नहीं है. इंदौर के चुनाव में कांग्रेस शुरू में ही बाहर हो गई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 29 अप्रैल को अपना पर्चा वापस ले लिया था. इसके तुरंत बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे. अक्षय कांति बम के इस कदम के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब इंदौर के चुनावी इतिहास से कांग्रेस गायब है.
Read More: मतगणना से एक दिन पहले Mallikarjun Kharge ने ब्यूरोक्रेट्स को लिखी चिट्ठी
क्या है ये नोटा ?
आपको बता दे कि निर्वाचन आयोग ने ऐसे मतदाताओं के लिए जो किसी भी दल के प्रत्याशी से खुश नहीं हैं, लेकिन अपना वोट डालना चाहते हैं, उनको ईवीएम नोटा (नन ऑफ द एबव) का विकल्प दिया है. नोटा का बटन दबाने का मतलब है कि वोटर को चुनाव लड़ रहा कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है.
एनडीए गठबंधन 294 सीटों पर बढ़त बनाए हुए
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के लिए चारों तरफ से अच्छी खबरें आ रही हैं. इंडिया 228 सीटों पर आगे चल रहा है. बीजेपी का एनडीए गठबंधन 294 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
Read More: ‘एक छोटी सी काल कोठरी में अरविंद केजरीवाल जहां कूलर तक नहीं’Atishi का बड़ा आरोप