Student Suicide In Kota: कोचिंग हब कोटा में देश भर से स्टूडेंट्स कंपटीशन की तैयारी के लिए जाते है. लेकिन यहां पर स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक एक और छात्र यहां फांसी के फंदे से लटका मिला. तीन दिन में ये दूसरा सुसाइड केस है. सुसाइड करने वाले स्टूडेंट ने एक नोट भी छोड़ा है. नोट में स्टूडेंट ने परिजनों ने माफी मांगते हुए लिखा है कि, सॉरी पापा मैं नहीं हो सकूंगा पास. वहीं सुसाइड के इन मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन मामलों में केवल कोचिंग संस्थानों को दोषी ठहराना ठीक नहीं है.
नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र
बताते चले कि आज सुसाइड करने वाला छात्र धौलपुर का रहना वाला था. वह कोटा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. उसका शव आज कमरे में पंखे से लटका मिला. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना किया. शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस को वहां से सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने परीक्षा में पास नहीं हो पाने की आशंका का जिक्र किया है.
सुसाइड मामले पर क्या बोले शिक्षा मंत्री ?
कोटा में आए दिन सुसाइड के मामले सामने आ रहे है. अगर इन मामलों पर काबू नहीं पाया गया तो तो वह दिन दूर नहीं जब कोटा कोचिंग सेंटर केवल नाम का रह जाएगा. स्टूडेंट्स के आत्महत्याओं के मामले पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सुसाइड के इन मामले में केवल कोचिंग संस्थानों को दोषी ठहराना ठीक नहीं है. दिलावर ने कहा कि इसके लिए केवल एक ही पक्ष दोषी है यह कहना ठीक नहीं है. कुछ प्रतिशत कोचिंग संस्थान भी दोषी हो सकते हैं. लेकिन आत्महत्या के लिए स्टूडेंट्स पर परिजनों का प्रेशर, प्रेम प्यार में विफल होना और गलत संगत भी है. दिलावर ने कहा कि स्टूडेंट्स की जितनी क्षमता है उससे ज्यादा परिजन उससे उपेक्षा कर लेते हैं. इससे छात्र डिप्रेशन में चला जाता है.
Read More: नई दिल्ली सीट से बांसुरी स्वराज ने किया नामांकन बोली-“मां जीती थी मैं भी जीतूंगी”
दो दिन पहले भी एक छात्र ने किया था सुसाइड
आपको बता दे कि, कोटा में दो दिन पहले भी हरियाणा के स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया था और आद फिर से एक मामला सामना आ गया. दो दिन पहले जिसने सुसाइड किया था वह भी कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. कोटा सुसाइड की उस घटना से उबर ही नहीं पाया था कि उससे पहले ही आज यह दूसरी घटना हो गई. कोटा में इस साल चार माह में 9 कोचिंग स्टूडेंट्स मौत को गले लगा चुके हैं. बीते वर्ष 29 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया था. सुसाइड की लगातार हो रही इन घटनाओं से कोटा अब कोचिंग सिटी की बजाय सुसाइड कैपिटल के रूप में बदनाम होता जा रहा है.
Read More: T20 World Cup के लिए भारतीय टीम का ऐलान,रोहित शर्मा को बनाया कप्तान पंत की भी हुई वापसी