मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट पूर्व सांसद जयप्रदा पर 2019 में सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले की सुनवाई कर रही है। वही कोर्ट ने 17 अगस्त को जया प्रदा को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।
Jaya Prada News: फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। जया प्रदा के खिलाफ मुरादाबाद की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। बता दे कि 4 साल पुराने मामले में कोर्ट के बार-बार सम्मन जारी करने के बाद भी वह गवाही देने नहीं पहुंची थी। जिसके बाद कोर्ट ने ये कदम उठाया है।
क्या है मामला…
दरअसल ये मामला साल 2019 लोकसभा चुनाव का है, जब रामपुर सीट से सपा को जीत मिलने के बाद मुरादाबाद में आजम खान के लिए स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। जिसमे सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा पर मंच से बोलते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके खिलाफ जयप्रदा के मीडिया प्रभारी मुस्तफा हुसैन ने सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन, सपा नेता आजम खान, सपा नेता अब्दुल्लाह आजम, कार्यक्रम के आयोजक आरिज मियां सहित कई सपा नेताओं के खिलाफ मुरादाबाद के कटघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
Read more: बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन अब बनेगा वर्ल्ड क्लास का स्टेशन
17 अगस्त को न्यायालय में पेश होने का आदेश…
पक्ष विपक्ष के अधिकतर लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। बस जयप्रदा के बयान दर्ज होने हैं। कोर्ट कई बार जयप्रदा को न्यायालय में बयान देने के लिए तलब कर चुकी है। लेकिन काफी बार बुलाने के बावजूद जयप्रदा एमपी एमएलए कोर्ट नहीं पहुंची। जिस पर एमपी एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को जयप्रदा का गिरफ्तारी वारंट जारी कर 17 अगस्त को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।
आजम और मायावती पर की थी टिप्पणी…
इसके अलावा केमरी थाने में भी उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा हुआ था। ग्राम पिपलिया मिश्र में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने आजम खां और मायावती को लेकर टिप्पणी की थी। इस मामले में भी पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चार्जशीट लगा दी थी। इस मामले में अदालत ने वारंट जारी करते हुए सुनवाई के लिए 27 मार्च लगाई है।
पिछली कई तरीकों पर उनकी अनुपस्थिति के कारण पत्रावली मे सुनवाई नहीं हो पाई थी।अदालत ने शुक्रवार को जयाप्रदा के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें आगामी 17 अगस्त को अदालत में हाजिर होने का आदेश जारी किया है।