ब्यूरो चीफ- गौरव श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है। लोग अपने अपने एजेंडे के साथ सचिवालय अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच जा रहे हैं और उनको आश्वस्त कर रहे हैं कि अगर उन्हें यहां सफलता मिली तो सभी साथियों की समस्या का समाधान किया जाएगा। खैर चुनाव जो भी हो पर प्रक्रिया और एजेंडे का जिक्र जरूर होता है।
इसी कड़ी में सचिवालय के हर समस्या के समाधान के लिए सीमा गुप्ता ने नामांकन किया। आपको बता दें कि अत्यंत कर्मठ जागरूक ऊर्जाशील सचिवालय की अधिकारी सीमा गुप्ता सचिवालय संघ के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पर सचिवालय के अधिकारियों में हर्ष का माहौल देखा गया। सीमा गुप्ता काम में पुख्ता का नारा भी सचिवालय के हर अनुभाग ऑफिस में गूंजने लगा है।
सीमा गुप्ता आरंभ से ही सचिवालय के तमाम मुद्दों के लिए आंदोलनों में संघर्ष करती रही हैं बल्कि सचिवालय भत्ता बहाली, सचिवालय के विभिन्न गेट से निर्विघ्न आवाजाही, शिशु सदन नियमावली, कोविड-19 महामारी के दौरान 100% वैक्सीनेशन, सैनिटाइजर की व्यवस्था, हेल्थ एटीएम, समीक्षा अधिकारी की स्थायीकरण के लिए ट्रिपल सी की व्यवस्था, विभिन्न भवनों में महिला बाथरूम, विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम मे सचिवालय की महत्वपूर्ण भूमिका,लोक भवन में अत्याधुनिक कैंटीन और वर्षों से प्रतीक्षित सचिवालय संघ के चुनाव करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Read More: पीआरडी जवानों का 16 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा होगा…
सीमा गुप्ता के एजेंडे में समीक्षा अधिकारी का 5400 ग्रेड पे, पुरानी पेंशन बहाली,सबको आवास, विभिन्न पदों की वृद्धि ,पदोन्नति के लिए शिथिलीकरण की व्यवस्था, सभी को गाड़ी लाने की सुविधा और हर संवर्ग के हितों के दृष्टिगत रखते हुए भी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सम्मिलित किया गया है।