Nokia launches : मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी नोकिया ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए दमदार फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं.इनमें से एक Nokia 22 2024 और दूसरा Nokia 235 4G 2024. है.मार्केट में ये दोनों फोन 9.8 घंटे तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं.Nokia 220 4G 2024 के बैक पैनल पर LED टॉर्च उपलब्ध है जबकि Nokia 235 4G 2024 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेंसर का फीचर्स भी दिया गया है।नोकिया ने स्मार्टफोन बाजार में अपनी एक खास पहचान बनाते हुए दो नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं.इन दोनों लॉन्च हुए नए फोन में आपको पुराने स्नेक गेम्स का आनंद और यूट्यूब की सुविधा भी मिलती है।
Read more:बैंक में काम करते-करते कर्मचारी को आया हार्ट अटैक,हुई मौत , वीडियो वायरल..
आपको पसंदीदा स्नेक गेम्स का मिलेगा आनंद
नोकिया ने भारत में अपने नए फीचर फोन Nokia 220 4G और Nokia 235 4G 2024 को लॉन्च किया है जो बजट और फंक्शनैलिटी के मामले में काफी खास है.इन डिवाइसेज में आपको 2.8 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है और ये बैटरी लाइफ में भी 9.8 घंटे तक का आनंद देते हैं.इन हैंडसेट्स में UPI ट्रांजेक्शन का सपोर्ट भी है इसमें क्लाउड ऐप्स का भी सपोर्ट मिलता है.नोकिया 220 4G और Nokia 235 4G 2024 में आपको पसंदीदा क्लासिक स्नेक गेम्स का आनंद भी मिलेगा।
Read more:Rajpal Yadav की मुश्किलें बढ़ी, चेक बाउंस मामले में 14 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश
Nokia फीचर फोन का प्राइस
- Nokia 220 4G 2024 की कीमत भारत में 3,249रुपये है जबकि Nokia 235 4G 2024 को आप 3,749 रुपये में खरीद सकते हैं.
- ये दोनों फीचर फोन Amazon और HMD India की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और इन डिवाइसेज को ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.
- Nokia 220 4G 2024 में आपको दो कलर विकल्प मिलते हैं-ब्लैक और पीच जबकि Nokia 235 4G 2024 में 3 रंग उपलब्ध हैं-ब्लैक,ब्लू और पर्पल
Read more:9 से ज्यादा सिम रखने वाले हो जाएं सावधान,’Telecommunication Law 2023′ में किए गए ये बड़े बदलाव
नोकिया फीचर फोन के स्पेक्स
- डिस्प्ले- फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें Nokia 220 4G और Nokia 235 4G 2024 वेरिएंट में 2.8 इंच की QVGA IPS LCD स्क्रीन दी गई है.
- प्रोसेसर- इन दोनों डिवाइस में Unisoc T107 चिपसेट है जिसे 64MB रैम और 128MB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लैस किया गया है.इसके अलावा इन फोन्स की स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरा- Nokia 220 4G 2024 में बैक पैनल पर कोई कैमरा नहीं है सिर्फ LED टॉर्च है.वहीं Nokia 235 4G 2024 में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर शामिल है.
- बैटरी- दोनों फोन्स में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी है जो 9.8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है.इनमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है.जो डिवाइस को आसानी से चार्ज करने में मदद करता है.
Read more:ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिलेगी अब गर्मी से राहत,CM योगी ने दिए AC हेलमेट
जानिए अन्य फीचर्स
इन दोनों फोन्स में कई विशेषताएँ हैं.Nokia 220 4G 2024 और Nokia 235 4G 2024 में 3.5mm ऑडियो जैक,MP3 प्लेयर सपोर्ट,तार संवहनी,बिना तार वायरलेस FM रेडियो कनेक्शन शामिल है.
ये दोनों फोन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के UPI एप्लिकेशन के साथ आते हैं.
इनमें इनबिल्ट क्लाउड ऐप्स हैं जो उपयोगकर्ताओं को YouTube शॉर्ट्स, YouTube म्यूजिक, समाचार और मौसम अपडेट की सुविधा प्रदान करते हैं.साथ ही इनमें स्नेक गेम भी उपलब्ध है.