ग्रेनो में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस का आयोजन होने वाला है। ऐसे में जिले के स्कूल और कॉलेजों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, और ऑनलाइन पढ़ाई का आयोजन भी किया जाएगा।
School Close in Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्कूल और कॉलेजों में दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई है। ग्रेटर नोएडा में होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) और बाइक रेस मोटो जीपी का 21 से 25 तारीख तक आयोजन होगा। इन आयोजनों की वजह से स्कूल और कॉलेजों में 21 और 22 सितंबर यानी दो दिनों तक का अवकाश रहेगा। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और देश-विदेश से भी लाखों लोग आएंगे। गौरतलब है कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद अब ग्रेटर नोएडा में पहला इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही योगी सरकार इसके माध्यम से अलग-अलग विभागों के उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास करेगी।
छुट्टी का शेड्यूल…
डीआईओएस डॉ.धर्मवीर सिंह ने बताया कि आदेश के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,सभी सरकारी और गैर सरकारी इंटर कॉलेज, सहायता प्राप्त विद्यालय और गैर सहायता प्राप्त विद्यालयों के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूल 22 को बंद रहेंगे। 21 सितंबर को दो बजे से पहले हर हाल में छुट्टी करनी होगी। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में संचालित हो रहे मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और यूनिवर्सिटी 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे। इन उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रोफेसर और बच्चों की संख्या अधिक रहती है, ऐसे में इन जगह पर दो दिन का अवकाश रहेगा।
Read more: 16 साल की उम्र में तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने किया सुसाइड..
जिले में हो रहे हैं 2 बड़े इवेंट…
डीआईओएस डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में बड़े इवेंट हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों और वाहनों के उमड़ने की संभावना है. इनमें से एक यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो (UPITS 2023) और दूसरा, ग्रेटर नोएडा में मोटोजीपी रेस है। यूपी आईटीएस 2023 (UPITS 2023) का आयोजन 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में होगा। जबकि मोटोजीपी रेस (Moto GP 2023) का आयोजन 22 से 24 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित किया जा रहा है।
Read more: Parliament Special Session Live: महिला आरक्षण बिल के साथ नई संसद की शुरुआत
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ…
21 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगी। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो कुल 2,088 स्क्वायर मीटर एरिया में आयोजित किया जा रहा है। इसके ले-आउट प्लान के अनुसार कुल 17 विभागों के स्टॉल को इंस्टाल किए जाएंगे। इसमें सबसे बड़ा स्टॉल (300 स्क्वायर मीटर) ओडीओपी और सूचना जनसम्पर्क का होगा। हॉल में दो एंट्रेंस होंगे, जिसमें एंट्री के बाद फ्रंट पर यही दोनों स्टॉल आमने-सामने नजर आएंगे। ओडीओपी के स्टॉल पर प्रदेश में तमाम जिलों के खास और यूनिक उत्पादों की श्रंखला रहेगी, जो बायर्स को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
नोएडा में लगाई धारा-144…
नोएडा पुलिस ने शनिवार से गौतमबुद्ध नगर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोगों के जमावड़े, धार्मिक, राजनीतिक जुलूसों और सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस का यह आदेश 15 सितंबर को खत्म हुए प्रतिबंधों के बाद आया है।