Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार गुरुवार को थम गया है.अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा.देश में 19 अप्रैल से शुरु हुए लोकतंत्र के महापर्व को इस बार 7 चरणों में कराया गया सातवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार 1 जून को होगा.इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां की.इस बीच अंतिम चरण की वोटिंग से पहले पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना के लिए पहुंचे हैं जहां वो 45 घंटे तक ध्यान साधना करेंगे।
Read More:अंतिम चरण के मतदान में पूर्वांचल में दिलचस्प लड़ाई,इन प्रमुख चेहरों की साख रहेगी दांव पर….
चुनाव के दौरान PM मोदी ने की 206 रैलियां
आपको यहां बता दें कि,लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी ने करीब 2 महीने के दौरान 206 रैलियां की जिनमें कई जगहों पर रोड शो भी शामिल हैं.पीएम मोदी ने चुनाव के अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच कई मीडिया संस्थानों के लिए समय निकालकर इंटरव्यू भी दिए जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से लेकर कई अखबार भी शामिल रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम मीडिया संस्थानों को 80 इंटरव्यू दिए.पीएम ने पंजाब के होशियारपुर में अपनी अंतिम रैली की और उन्होंने अपनी चुनावी रैली की शुरुआत बिहार के जमुई से की थी जहां पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।
Read More:ध्यान साधना में डूबे पीएम मोदी, जानें अगले 45 घंटे तक कैसे बिताएंगे PM
कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने की सबसे अधिक रैलियां
वहीं बात अगर कांग्रेस पार्टी की करें तो कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी,प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी के स्टार प्रचारक रहे लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा रैलियां प्रियंका गांधी ने की.प्रियंका गांधी ने 108 से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए.राहुल गांधी ने भी 76 रोड शो और रैलियां की।विपक्षी इंडिया गठबंधन चुनाव में भारी जीत का दावा कर रहा है आखिरी चरण का मतदान अभी बाकी है लेकिन उससे पहले ही इंडिया गठबंधन को अपनी जीत का पूरा भरोसा है.गठबंधन में शामिल तमाम क्षेत्रीय दलों के दम पर कांग्रेस पार्टी इस बार एनडीए की सरकार ना आने का दावा कर रही है।
Read More:सामने आया अनंत-राधिका का वेडिंग कार्ड, जानिए- शादी की रस्मों से लेकर रिसेप्शन तक की डिटेल..
PM मोदी की UP में हुईं सबसे अधिक रैलियां और जनसभाएँ
दिल्ली की कुर्सी तक जाने का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है यही कारण है कि,देश की सत्ता में आने के लिए बड़ी-बड़ी पार्टियों की नजर यूपी की लोकसभा सीटों पर टिकी रहती है.नरेंद्र मोदी पहली बार 2014 में जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने यूपी की वाराणसी से चुनाव लड़ा और ये सिलसिला लगातार 3 बार के लोकसभा चुनाव से जारी है.पीएम मोदी अगर इस बार भी वाराणसी में भारी अंतर से जीतते हैं तो उनकी वाराणसी से ये हैट ट्रिक होगी।पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा रैलियां और जनसभाएं यूपी में की हैं.पीएम मोदी ने 22 जनसभाएं और कुल 31 चुनावी कार्यक्रम यूपी में किए हैं….इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक में 11, तेलंगाना में 11, तमिलनाडु में 7, आंध्र प्रदेश में 5 और केरल में 3 रैलियां की हैं….पीएम ने बिहार में 20 चुनावी कार्यक्रम और महाराष्ट्र में 19 चुनावी कार्यक्रम के साथ पश्चिम बंगाल में 20 रैलियों को संबोधित किया….इसके साथ ही उन्होंने ओडिशा और मध्य प्रदेश में भी 10 चुनावी कार्यक्रम किए।