Election Results 2024: नई सरकार को लेकर जारी सस्पेंस के बीच नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इस्तीफा सौंप दिया है.इस बीच एनडीए ने 7 जून को सरकार बनाने का प्रस्ताव राष्ट्रपति के सामने पेश किया है.इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री आवास पर करीब 1 घंटे तक चली एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हुए.एनडीए की इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे,आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी,जीतन राम मांझी और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद रहें.सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों ही नेताओं ने एनडीए को अपना समर्थन देने का फैसला किया है क्योंकि बिहार और आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक सीटें जीतने के बाद ये दोनों ही नेता किंगमेकर की भूमिका में आ गए हैं।
Read More: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार से करेंगे ‘जनता दर्शन’
खरगे के आवास पर शुरु हुई इंडिया अलायंस की बैठक
आपको बता दें कि,एक घंटे तक हुई एनडीए की बैठक के बाद अब से थोड़ी ही देर बाद इंडिया गठबंधन की बैठक भी शुरु होने वाली है.जिसके लिए सुबह से नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला देखा जा रहा है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं जहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर होने वाली इंडिया अलायंस की बैठक में वो हिस्सा लेंगे.इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी,महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंच चुके हैं।
नीतीश-नायडू का NDA को समर्थन देने का फैसला-सूत्र
ऐसा पहली बार होगा जब लगातार देश में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने जा रही है.एनडीए की लगातार तीसरी जीत के बाद गठबंधन नेताओं की ये पहली बैठक है जिसमें सरकार के गठन और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई है लेकिन इस बीच लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि,नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की ओर से एनडीए को समर्थन देने के बाद इन दोनों की सरकार में क्या भूमिका होगी?इसके लिए तरह-तरह की अटकलें अभी से लगाई जाने लगी हैं लेकिन इसकी तस्वीर पूरी तरह से एक-दो दिन में साफ हो पाएगी।
Read More: अमेठी से हार के बाद Smriti Irani की पहली प्रतिक्रिया,सपोर्ट में उतरा Bollywood
एनडीए-इंडिया अलायंस में रस्साकशी जारी
एनडीए को कुल 292 और इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली है.बीजेपी को अकेले 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं.जबकि अन्य के खाते में 17 सीटें आई हैं.भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के चुनाव में 400 पार का नारा दिया था लेकिन नतीजों के बाद उनका ये नारा पूरी तरह से फेल साबित हो गया.नई सरकार के गठन के लिए इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच रस्साकशी जारी है.जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता नरेंद्र मोदी कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे लेकिन चुनाव के नतीजों ने दोनों गठबंधन को ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है कि,जिस ओर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू होंगे सरकार उसी की बनेगी और सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने एनडीए को समर्थन देने का फैसला किया है जिसके बाद एक बार फिर से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Read More: सपा ने अपने गढ़ में की वापसी,BJP के दिग्गजों पर भारी पड़ी चाचा-भतीजे की जोड़ी