Chief Minister Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका के अमरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान पार्टी नेता को मोबाइल में बिजी रहते देख बड़ा दावा किया है.नीतीश कुमार ने कहा,100 साल में धरती खत्म हो जाएगी और ऐसा मोबाइल फोन की वजह से होगा इसलिए उन्होंने मोबाइल फोन देखना भी छोड़ दिया है।इस दौरान सीएम नीतीश ने दावा किया की साल 2019 में पता चला था कि अगले सौ साल में दुनिया खत्म हो जाएगी। इसके बाद से मोबाइल फोन देखना और इस्तेमाल करना बंद कर दिया। बता दें कि सीएम यहां जदयू उम्मीदवार गिरधारी यादव के पक्ष में आयोजित सभा में प्रचार के लिए आए थे।
Read more : PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक Elon Musk 21 अप्रैल को होगा पहला भारत दौरा
100 साल में धरती खत्म हो जाएगी – नीतीश कुमार
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, बांका के अमरपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मंच पर भाषण दे रहे थे तो एक नेता बैठे-बैठे मोबाइल स्क्रॉल कर रहे थे। नीतीश कुमार की नजर उन पर पड़ी को उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि ‘पहले नहीं देखते (मोबाइल) थे। हम भी पहले देखते थे। दिल्ली में थे तब से ही देखते रहते थे। तब बहुत कम था। बाद में जो हमको पता चला 2019 में, मालूम हुआ कि ये इतना ज्यादा बढ़ गया है कि 100 साल के अंदर धरती खत्म हो जाएगी। पहले भी, जब धरती खत्म हुई है… यही आ गया है और एक-एक आदमी देखते रहिए, हर चीज भूल जाएगा। देखो न! सब मीडिया (मोबाइल) चला रहा है।
सब जगह जाइए, सब मीडिया (मोबाइल) चला रहा है। देखिए बच्चा सबको…। तो ये होगा क्या कि अभी तो जीवित रहिएगा। 100 साल के अंदर, तब इसको (मोबाइल का इशारा करते हुए) होते-होते, सब चीज एक ही बार में खत्म हो जाएगा। सब भूल जाएगा और सब मर जाएगा। हम सबको मना करते हैं लेकिन सब इसी को (मोबाइल) देखते रहता है।’
Read more : Indonesia में धधक रहा है ज्वालामुखी,11 हजार से लोगों को इलाका छोड़ने का निर्देश,हवाई सेवाएं स्थगित
“मैंने मोबाइल फोन देखना छोड़ा”
इसके बाद उन्होनें आगे कहा कि , ‘वो तो मैं मजाक कर रहा हूं इनसे, लेकिन क्या कीजिएगा। पॉपुलर है तो आजकल देखिएगा ही। हम क्यों कुछ करेंगे लेकिन हम देखना छोड़ दिए। पहले तो हम खूब देखते थे लेकिन हमको लगा कि ये तो बड़ा खराब चीज है, ये तो एकदम…। हम बचपन से जानते थे कि धरती कब खत्म हुई तो एक ही बार के बारे में पता चला था कि कोई चीज लोग सीखता है और एक ही बार खत्म होता है तो धरती खत्म हो जाती है। वही चीज हम देखे तो लगा कि इसी के चलते…। हम तो बोलते रहते हैं इन लोगों को लेकिन हमारा बात सुनते नहीं है, खैर ठीक है, अभी उम्र ही ऐसा है। अभी तो उसके चलते कुछ नहीं होना है। आप लोगों का तो उम्र है, अभी कुछ नहीं होने वाला है, बाद में होगा।’