Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुस्सा आ गया.सदन में आरक्षण पर भाषण देते हुए सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आरजेडी विधायक रेखा कुमारी (RJD MLA Rekha Kumari) पर अपना गुस्सा निकाला और कहा कि,अरे तुम महिला हो कुछ जानती भी हो….सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर रोहिणी आचार्य ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा….जिसके खुद का कैरेक्टर ढीला…वो दूसरों को आंख दिखाया हो कर लाल पीला।
Read More: अधिकारियों पर मनमानी के आरोप,उपचुनाव पर नरम रुख! Sanjay Nishad ने CM योगी को बताया अभिभावक
रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश को दिया जवाब
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने एक्स पर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए लिखा,डर लगता है….आँख की गोटी बाहर निकाल कर चीखने-चिल्लाने के चक्कर में दिमाग की नस न फट जाए कहीं किसी दिन मौकापरस्ती के शहंशाह की….बढ़ती उम्र के साथ-साथ दौरे पड़ने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है।
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने आगे लिखा,स्व महिमामंडित व सिर्फ और सिर्फ स्वहित व स्वार्थ-संक्रमित अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने वाली एक अनैतिक सत्तालोलुप शख्सियत को एक अनुसूचित जाति की माननीया विधायिका का वाजिब बोलना नागवार गुजरा और फिर जिस लहजे में पद व सदन की गरिमा को ताखे पर रखते हुए माननीय विधायिका को सम्बोधित किया गया,उसे अगर कोई जायज ठहरता है तो उसे तत्काल मानसिक-चिकित्सक के परामर्श की जरूरत है।
Read More: Uttar Pradesh में गुड गवर्नेंस को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश
ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है-रोहिणी
रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने कहा ऐसा पहली दफा नहीं हुआ है…..महिलाओं के बारे में अभद्र-अमर्यादित टिप्पणियों-बयानों की एक परिपाटी ही बना दी गई है अनैतिक सत्ताधारी गठबंधन के शीर्ष के लोगों के द्वारा,लम्बी लिस्ट है ऐसे बयानों की जिनसे बिहार के साथ-साथ सदन की गरिमा भी तार-तार हुई है….महिलाओं के ज्ञान को कमतर आंकने वालों नारी-अस्मिता की कद्र नहीं करने वालों के हाथों में माता जानकी की जन्मस्थली बिहार की कमान है.
इससे ज्यादा अफसोस और दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है? जिन लोगों के संरक्षण में जिनकी सरपरस्ती में मुजफ्फरपुर – महापाप को अंजाम दिया गया मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाए जाने जैसे कुकृत्य पर जिनके मुँह से निंदा-भर्त्सना का एक शब्द नहीं निकला उनसे महिला-सम्मान की अपेक्षा रखना “जहरीले नाग को जेब में रख कर नहीं डसे जाने के प्रति आश्वस्त होने जैसा है।
नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए-राबड़ी देवी
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी विधानसभा में आरजेडी विधायक रेखा कुमारी को लेकर दिए गए नीतीश कुमार के बयान को लेकर जमकर हमला बोला और कहा कि,नीतीश कुमार (Nitish Kumar) महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.मैं ललन सिंह से पूछना चाहती हूं कि,उनकी मां और पत्नी कितनी पढ़ी-लिखी हैं को वो दूसरी महिलाओं पर आरोप लगा रहे हैं…राबड़ी देवी ने कहा,नीतीश कुमार को बार-बार महिलाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
Read More: खत्म होती नहीं दिख रही तकरार डिप्टी CM केशव मौर्य और OP Rajbhar की मुलाकात से बढ़ा सियासी पारा