Nitish Yadav Attack On Attack: बिहार की राजनीति में इस समय सियासी घमासान जारी है. नीतीश कुमार के एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद से सभी विपक्षी दल भाजपा और नीतीश कुमार पर हमलावर है. नीतीश कुमार एनडीए में शामिल होने के बाद से एक बार फिर से एक्शन में आ गए है. आज सुबह(बुधवार ) एकाएक नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की.
नीतीश कुमार ने मीडिया से की बातचीत
आपको बता दे कि इससे पहले बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी, तो भाजपा लगातार क्राइम को लेकर हमलावर थी. जंगलराज की बात कर रही थी. नीतीश कुमार हमेशा से सुशासन की सरकार के लिए जाने जाते है. ऐसे में अब एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार क्राइम को लेकर एक्शन में नजर आ रहे है. पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों से मीटिंग करने के बाद नीतीश कुमार बाहर निकले और मीडिया से बातचीत की.
राहुल गांधी के बयान पर क्या बोले नीतीश कुमार?
मीडिया से बातचीत के दौरान उसने राहुल गांधी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया- कि राहुल गांधी कह रहे हैं जातीय गणना उनके कहने पर आपने कराया. इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इससे बढ़कर कोई फालतू चीज है? जातीय गणना की शुरुआत कब हुई थी? 9 पार्टियों को हमने बुलवाया था. 2019 और 2020 में विधानसभा और विधान परिषद में सब जगह हम यह बात कहते थे. 2021 में प्रधानमंत्री से भी मिलने गए थे. उनको भी कहा था तो उस समय उन लोगों ने कहा था कि अभी तो कुछ नहीं करेंगे. कोई अपना क्रेडिट झूठ का लेते रहता है, छोड़िए ये सब.
हेमंत सोरेन मामले पर क्या बोले सीएम नीतीश कुमार..
इसके सीएम नीतीश कुमार ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन मामले पर बोले कि क्या हो रहा है यह आप लोग जानते हैं. इस पर जांच हो रही है. जो खबर आती है वह हम देखते हैं. इसकी कोई जानकारी नहीं है. व्यक्तिगत रूप से हमने कभी नहीं पूछा है और ना किसी ने बताया है. हम लोग रात दिन पूरे बिहार के विकास के काम में लगे हैं. हम लोग एक-एक काम को करते रहते हैं. 2007 से कितना ज्यादा काम हुआ है.
क्या बोले राहुल गांधी?
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राहुल गांधी बिहार पहुंचे थे. राहुल गांधी ने अपने बयान में यहा कहा था, “हमने और आरजेडी ने नीतीश कुमार पर दबाव डालकर ये काम (जाति आधारित सर्वे) करवाया. अब क्या हुआ, दूसरे साइड से प्रेशर आया. दबाव में नीतीश कुमार बदल गए.”
read more: ‘Land for Job Scam’मामले में ED ने 8 घंटे तेजस्वी यादव से किन सवालों पर की पूछताछ?