Nitin Gadkari: कांग्रेस पार्टी को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना भारी पड़ गया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट पर नितिन गडकरी के एक फर्जी वीडियो को शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की थी.जिस पर नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और महासचिव जयराम रमेश को लीगल नोटिस भेजा है.नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर का कहना है कि,उनके मुवक्किल कांग्रेस पार्टी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानबूझकर उनका एक आधा वीडियो शेयर किया गया है जिसके कारण उनके बयानों का अर्थ ही बदल गया है।
Read More: CM Bhupendra Patel अपने कैबिनेट के साथ पहुंचे अयोध्या,किए रामलला के दर्शन
कांग्रेस ने तोड़-मरोड़कर पेश किया वीडियो-केंद्रीय मंत्री
नितिन गडकरी के वकील बालेंदु शेखर के मुताबिक,हमारे मुवक्किल ये देखकर हैरान थे कि,समाचार पोर्टल को दिए इंटरव्यू से 19 सेकेंड की क्लिप उठाई गई.इस वीडियो क्लीप में उनके जिस बयान को दिखाया गया है उसका अर्थ छिपा ही रह गया है.कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि,नितिन गडकरी का इंटरव्यू तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और उसे फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसके माध्यम से लोगों को गलत जानकारी दी जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को भेजा लीगल नोटिस
केंद्रीय मंत्री ने नोटिस में कांग्रेस से मांग की है कि,भ्रम फैलाने के लिए डाले गए वीडियो को एक्स से हटाया जाए और फिर 3 दिनों के भीतर उनसे लिखित तौर पर माफी मांगी जाए.कानूनी नोटिस में कहा गया,ये कानूनी नोटिस आपको एक्स से पोस्ट को तुरंत हटाने के लिए कहता है.कानूनी नोटिस मिलने के बाद किसी भी हालत में पोस्ट को अगले 24 घंटे में हटाया जाए.साथ ही 3 दिनों के भीतर मेरे मुवक्किल से लिखित माफी मांगी जाए।नोटिस में आगे ये भी लिखा है,अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो मेरे मुवक्किल के पास आपके जोखिम और खर्च पर नागरिक एवं आपराधिक सभी कार्रवाइयों का सहारा लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा.नितिन गडकरी के वकील ने यहां तक दावा किया कि,वीडियो को इसलिए शेयर किया गया ताकि बीजेपी के भीतर अंतर्कलह फैलाई जा सके।
लिखित तौर पर की माफी मांगने की मांग
आपको यहां बता दें कि,कांग्रेस ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो नितिन गडकरी के एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू का है.केंद्रीय मंत्री इंटरव्यू में देश के हालात को लेकर बात कर रहे थे,उनके इस इंटरव्यू के एक छोटे हिस्से को पार्टी ने एक्स पर शेयर किया और हिंदी में कैप्शन दिया.कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,आज गांव, मजदूर और किसान दुखी हैं.गांव में अच्छी सड़कें नहीं हैं,पीने के लिए पानी नहीं है, अच्छे अस्पताल नहीं हैं, अच्छे स्कूल नहीं हैं- मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी।
Read More: Abu Dhabi हिंदू मंदिर में इन शर्तों के साथ श्रद्धालुओं को मिलेगी एंट्री..