Nita Ambani: देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Nita Ambani) की पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने अपने काशी दौरे के दौरान दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन किया. इस यात्रा के दौरान उन्होंने गोदौलिया चौराहे पर स्थित काशी चाट भंडार पर रुककर प्रसिद्ध बनारसी टमाटर चाट का स्वाद भी चखा. नीता अंबानी (Nita Ambani) अपने बेटे अंनत अंबानी की जुलाई में होने वाली शादी का निमंत्रण पत्र बाबा विश्वनाथ को देने के लिए आई थी.
10 साल बाद काशी दौरे पर आई नीता अंबानी
बताते चले कि रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी 10 साल बाद काशी दौरे पर आई. इस दौरान उनके साथ मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी मौजूद रहे. मंदिर के बाहर नीता अंबानी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार किया. सबसे पहले वह भगवान काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने विधि विधान से बाबा काशी विश्वनाथ का पूजन किया.
बाबा विश्वनाथ धाम में पूजन-अर्चन
सोमवार शाम नीता अंबानी (Nita Ambani) श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधानपूर्वक बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया. उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट के विवाह के लिए बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और बाबा दरबार में निमंत्रण पत्र भेंटकर सनातन मान्यता के अनुसार बाबा को अपने घर आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया.
Read More: BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा बयान: सत्ता पक्ष और विपक्ष मिले हुए
गंगा आरती का दर्शन
बाबा विश्वनाथ धाम के पूजन-अर्चन के बाद नीता अंबानी (Nita Ambani) दशाश्वमेध घाट पर पहुंचीं, जहां उन्होंने गंगा पूजन कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती का दर्शन किया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध वस्त्र डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी उनके साथ मौजूद थे.
बाबतपुर एयरपोर्ट से आगमन
नीता अंबानी (Nita Ambani) बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार पहुंची. उन्होंने उपस्थित भीड़ का अभिवादन किया और बाबा दरबार को प्रणाम करते हुए प्रवेश द्वार क्रमांक चार से मंदिर में प्रवेश किया. गर्भगृह में पहुंचकर उन्होंने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान पूर्वक षोडशोपचार पूजन और अभिषेक किया तथा बेटे के विवाह का निमंत्रण पत्र बाबा के चरणों में अर्पित कर सुखी जीवन का आशीर्वाद मांगा.
Read More: Kangana Ranaut की ‘इमरजेंसी’ इस दिन होगी रिलीज ,एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्टर
मंदिर प्रशासन ने किया स्वागत
मंदिर प्रशासन की तरफ से नीता अंबानी (Nita Ambani) को प्रसाद भेंट किया गया. उनके इस धार्मिक और सांस्कृतिक यात्रा ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह पैदा किया. इस प्रकार, नीता अंबानी की यह काशी यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ और गंगा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया.
Read More: Rahul Gandhi ने गिनाया मोदी 3.0 के पहले 15 दिनों का लेखा-जोखा..