Nisha Bangre Resignation Update: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया है। पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई। बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिलें की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।
बांगरे के इस्तीफे की हाईकोर्ट में सुनवाई आज
निशा बांगरे ने अपने इस्तीफे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। बांगरे के इस्तीफे के बाद से मध्य प्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के मामले में रोजाना नए मोड आ रहे है। जहां एक तरफ निशा बांगरे अपने इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने इस्तीफे को न स्वीकार करते हुए मामला अटका रखा है। फिलहाल इस्तीफे का मामला हाईकोर्ट में है। इस मामले में आज जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। मध्य प्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे की फाइल सरकारी दफ्तरों में तेजी से दौड़ रही है। जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए समय के मुताबिक राज्य सरकार को आज (23 अक्टूबर) को निशा बांगरे के इस्तीफा पर फैसला लेना है।
Read More: Rajasthan BJP Candidates List: गहलोत की तारीफ करना BJP विधायक को पड़ा भारी…
सरकारी दफ्तरों में लंबे समय से अटकी पड़ी लंबित फाइल
एमपी के छतरपुर जिले की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के इस्तीफे की फाइल भोपाल के सरकारी दफ्तरों में लंबे समय से अटकी पड़ी थी। निशा बांगरे ने अपने इस्तीफे के मामले में पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट की शरण ली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जबलपुर हाईकोर्ट में तुरंत सुनवाई करते हुए सरकार को आदेश दिया था कि 23 अक्टूबर तक इस मामले में अंतिम फैसला ले लिया जाए। अब निशा बांगरे के मामले को लेकर भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में भी उथल-पुथल मची है। निशा की विभागीय जांच और इस्तीफे को लेकर अफसरों के कार्य विभाजन को लेकर बड़ा फेरबदल किया गया है।
Read more: निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी
कांग्रेस ने 229 उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने 229 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बींच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। कांग्रेस ने 229 प्रत्याशियों के टिकट के नामों पर मुहर लगा दी है, लेकिन बैतूल जिले की आमला सीट अभी तक कोई उम्मीदवार नही उतारा है। कांग्रेस की अमला सीट अभी होल्ड पर रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस यहां से निशा बांगरे को चुनाव लड़वाने की तैयारी है। सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के दौरान निशा की याचिका खारिज करते हुए हाईकोर्ट को यह आदेश दिए गए थे कि इस मामले में जल्द निर्णय लिया जाए।