Night Culture in Indore: शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर नेता नाइट कल्चर (Night Culture) को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। पुलिस भी इस समस्या से परेशान है, लेकिन ‘साहब लोगों’ की इस व्यवस्था के प्रति ‘स्नेह’ और राजनीतिक दलों का समर्थन, इस गंदगी को और बढ़ा रहा था। लंबे समय से इस शहर को इन ‘काली रातों’ के साए में ‘उजली रातों’ का सपना दिखाया जा रहा था। अब जाकर सरकार और प्रशासन ने इस दिशा में बेहतर कार्य किया है।
पहले इंदौर (Indore) में आईटी कंपनियों और स्टार्टअप्स की मांग पर बीआरटीएस पर 24 घंटे यानी रात में भी रेस्टोरेंट, दफ्तर और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब यह नहीं हो सकेगा। इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह ने दो साल पहले बीआरटीएस के 12 किलोमीटर हिस्से को रातभर खुला रहने के आदेश शुक्रवार को निरस्त कर दिए हैं। अब रातभर बाजार नहीं खुल सकेंगे।
मुख्यमंत्री की समीक्षा के बाद निर्णय
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस व्यवस्था की समीक्षा करने को कहा था। इंदौर में रात 12 बजे तक शहर के बाजार बंद हो जाते हैं। यह आदेश शुक्रवार रात से ही अमल में लाया जाएगा। शहर के एक हिस्से के बाजार रातभर खुलने का विरोध पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेताओं ने भी किया था। इंदौर में 200 से ज्यादा आईटी कंपनियां हैं। इंदौर में स्टार्टअप को लेकर हुए एक बड़े समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कंपनियों ने रात में बाजार खुले रखने की मांग की थी।
Read more: Kundarki by-election की सुगबुगाहट; भाजपा, सपा और बसपा में सियासी मंथन तेज
बढ़ते अपराधों ने बढ़ाई चिंता
इसके बाद तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के साढ़े 12 किलोमीटर हिस्से को रातभर खुला रखने के आदेश जारी किए थे, लेकिन बाद में देर रात को युवक-युवतियों द्वारा शराब पीकर हंगामा करने, मारपीट करने के मामले सामने आने लगे थे। इसके बाद इस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। यह आदेश 11 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस के जारी हुआ है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सराफा चौपाटी देर रात तक पहले की तरह खुली रहेगी।
Read more: संविधान हत्या दिवस पर सियासत गरम, कांग्रेस नेता JaiRam Ramesh बोले- “4 जून को मोदीमुक्ति दिवस”
नाइट कल्चर के दौरान हुई हिंसक घटनाएं
नाइट कल्चर के दौरान भंवरकुआ चौराहे पर डेढ़ साल पहले एक युवक की चाकू मारकर कुछ युवकों ने हत्या कर दी थी। युवक भंवरकुआ चौराहे के रेस्टोरेंट पर रात को खाना खाने आया था। इसके अलावा मेघदूत चौपाटी पर भी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपियों में एक युवती भी शामिल थी। मृतक युवती का एक्स बॉयफ्रेंड था। इसके अलावा शराब पीकर देर रात तक हंगामा करने की घटनाएं भी कई बार सामने आ चुकी हैं।
Read more: बाढ़ का कहर! रानीगंज बंधा कटने से Lakhimpur kheri बढ़ी मुश्किलें, 150 गांव प्रभावित, राहत कार्य जारी
प्रशासन का सख्त कदम
इस सबके बाद प्रशासन ने रातभर खुले बाजारों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। यह निर्णय शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए लिया गया है। अब उम्मीद है कि शहर में शांति और सुरक्षा का माहौल बेहतर होगा।