NIA Raid: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई अलग-अलग राज्यों में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने टेरर फंडिंग और आतंक विरोधी साजिश के मामले में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर छापेमारी की एकसाथ 22 स्थानों पर हुई इस कार्रवाई में केंद्रीय एजेंसी से जुड़े अधिकारियों को कई संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
आतंक के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र,बिहार,उत्तर प्रदेश,असम और जम्मू-कश्मीर में कुल 22 स्थानों पर हुई छापेमारी में दिल्ली पुलिस भी शामिल थी।माना जा रहा है कि,एनआईए की ओर से यह बड़ी कार्रवाई आंतकवादी गतिविधियो को लेकर मिले किसी बड़े इनपुट के बाद की गई है।रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए की टीम ने जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, यूपी, असम और दिल्ली में छापेमारी की है आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संलिप्तता को लेकर एनआईए मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली समेत 5 राज्यों में की छापेमारी
एनआई की टीम इस मामले में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात को छापेमारी करने पहुंची थी जहां एनआईए के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और दिल्ली की लोकल पुलिस भी मौजूद थी।मुस्तफाबाद में जहां छापेमारी की गई एनआईए को वहां काफी सारा संदिग्ध सामान मिला है एनआईए ने छापेमारी के बाद कुछ संदिग्ध लोगों को नोटिस दिया और 1 से 2 लोगों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भी हुई छापेमारी
वहीं चुनावी राज्य जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के संगरी और कुछ अन्य इलाकों में भी एनआईए की टीमों ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की है छापेमारी की यह कार्रवाई अब भी जारी है।संगरी कॉलोनी में मौलवी इकबाल भट के घर में एनआईए ने तलाशी ली है हालांकि छापेमारी के दौरान अब तक किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं आई है।
आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले में की गई छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर के अन्य हिस्सों में भी एनआईए की यह छापेमारी जारी है बताया जा रहा है कि,NIA ने 2024 में आतंकी फंडिंग से जुड़े एक बड़े मामले में एफआईआर दर्ज की थी इस मामले के तहत एनआईआ की जांच लगातार जारी है।आतंकी संगठनों के नेटवर्क के जरिए किए जा रहे वित्त पोषण और देश भर में उनकी साजिशों से जुड़ी गतिविधियों को कमजोर करने के लिए एनआईए की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।इससे पहले 1 अक्टूबर को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के कई जिलों में एक साथ रेड डाली थी एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना,आसनसोल, हावड़ा,नदिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी।