NZ vs SL: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आज 41वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन आज का यह मैच न्यूजीलैंड के लिए काफी ज्यादा अहम हैं क्योंकि न्यूजीलैंड टीम ने विश्व कप के शुरुआती मैच तो अच्छे खेले लेकिन फिर धीरे धीरे टीम नीचे आती गई। पिछले चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
read more: पत्नी ड्राइवर, पति काट रहा रोडवेज़ बस में टिकट…
सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने का मौका
आपको बताते चले कि अभी भी न्यूजीलैंड टीम के पास सेमीफाइनल की रेस में पहुंचने का मौका हैं। लेकिन श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में पिच एक अहम भूमिका निभा सकती हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज चौथा मुकाबला
ICC World Cup का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज विश्व कप में चौथा मुकाबला खेला जाएगा। चिन्नास्वामी स्टेडियम का यह मैदान हाई स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है। जहां पिछले 10 मैचों में से पहले बैटिंग करने वाली टीम का औसत 304 रन रहा है। बता दे कि इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपना पिछला मैच इसी मैदान पर खेला था, जहां डीएलएस मैथड के हिसाब से पाकिस्तान को जीत मिल गई थी। कीवी टीम ने 401 रन बनाए थे, इससे यह समझ में आता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।