Ujjain Body Found Brother Sister: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाला मामला का खुलासा सामने आया है। जहां पुलिस ने इस मामले में मृतक युवक-युवती के मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।दरअसल बीते दिन पहले उज्जैन में एक भाई बहन की खुदकुशी का ऐसा किस्सा सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं बोहरा समाज के दो बच्चों की इस आत्महत्या की मिस्ट्री में मां की भूमिका को सुन हर किसी के रूहे कांप उठेंगी, पुलिस ने पूछताछ पता चला है कि बच्चों की मौत के पीछे उनकी मां की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यहां एक मां ने अपने हाथों से अपनी कोख उजाड़ दी।
Read more : इजराइल में अल जजीरा के प्रसारण पर लगाई रोक, पीएम नेतन्याहू ने दिया बड़ा बयान…..
ब्लड फ्रिज में रखकर स्कूल पढ़ाने चली गई थी मां
आपको बता दें कि दोनों की मौत के मामले में पुलिस की जांच में नया खुलासा सामने आया है, जिसमें बेटा-बेटी की मौत के मामले में दोनों के माता-पिता पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है, पुलिस ने बताया है कि मां भी आत्महत्या करना चाहती थी, लेकिन पिता को बच्चों का ब्लड दिखाने के लिए उसने ऐसा नहीं किया, वह ब्लड फ्रिज में रखकर स्कूल पढ़ाने चली गई थी।
Read more : Taiwan में आए भूकंप से ढही इमारतें,सुनामी लहरें उठने की आशंका
बच्चों ने पहले नींद की गोली खाई, फिर काटी हाथ की नसें
बच्चों ने आत्महत्या के लिए पहले नींद की गोलियां खाई, जब उससे बात नहीं बनी तो हाथ की नसें काट ली, इससे भी बात नहीं बनी तो फिर आखरी में सल्फास की गोलिया खा ली।
Read more : Haryana से 530 युवाओं के पहले जत्थे ने Israel के लिए भरी उड़ान
घटना के दौरान पुलिस को नहीं मिला खून का निशान
दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम 29 मार्च शुक्रवार शाम करीब 6 बजे का है,जहां जीवाजीगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि केडी गेट के पास सैफी मोहल्ले में 29 साल के युवक ताहिर और 15 साल की बच्ची जेहरा की डेड बॉडी मिली है, जहां दोनों ने आत्महत्या की है, इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।पुलिस ने देखा तो दोनों के हाथ की नस कटी हुई थी, इसी के साथ कमरे में रखे फ्रिज में ब्लड रखा था, इसके बाद पुलिस ने हत्या-आत्महत्या के एंगल से जांच शुरू की, पता चला कि मृतकों के पिता सादिक हुसैन कुवैत में रहते हैं, पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था- ‘माता-पिता आप हमारा ध्यान नहीं रखते, इसलिए हम सुसाइड कर रहे हैं।