सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का 15 वें सीजन का काफी समय से लोगो को इंतजार है, अब हाल ही मे KBC ने अपने नया प्रोमो को लॉन्च कर लोगो का इंतजार खत्म कर दिया है,
आपको बता दे की इस शो मे लोग hotseat पर बैठ कर अपने ज्ञान के भंडार के साथ खेलते है, और साथ खेल से जीती हुई इनाम की को राशि को अपने नाम कर अपने घर ले जाते है। तो वहीं इस बार शो का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा, बता दे कि केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन की मस्ती दर्शकों को खूब पसंद आती है।
KBC का 15वा सीजन इस दिन होगा लॉन्च…
कौन बनेगा करोड़पति के 15वा सीजन का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है,बता दे कि प्रोमो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि ज्ञानदार, धनदार और शानदार होगा। इस बार का सीजन। इसके साथ ही मेकर्स ने शो के लॉन्च डेट की भी घोषणा कर दी है और बताया है, कि यह शो 14 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात को 9 बजे से प्रसारित होगा।
Read more: मेवात की घटना पर VHP और बजरंग दल ने किया पुतला दहन
इस बार शो को एक नए अंदाज में किया जएगा होस्ट…
केबीसी-15 का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है, कि आखिर किस दिन से ये शो दस्तक देगा। अमिताभ बच्चन इस बार शो को एक नए अंदाज में होस्ट करते नजर आने वाले हैं। नए प्रोमो वीडियों में ‘केबीसी 15’ का शानदार सेट देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बी फॉर्मल लुक में नजंर आए। प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन एक बार फिर पूरी एनर्जी के साथ मंच पर आते हैं, और कहते नजर आते हैं, “5G की स्पीड से अपग्रेड होकर, नए अप्रोच के साथ, इस नए दौर में आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है।” जैसा कि प्रोमो से लग रहा है, केबीसी 15 के इस नए सीजन में बहुत कुछ अलग और नया देखने को मिल सकता हैं।
इतने समय से लोगों का कर रहा है मनोरंजन…
कौन बनेगा करोड़पति को शुरु हुए 23 साल हो गए हैं। बता दें कि साल 2000 में केबीसी का पहला सीजन आया था। तब से ही हर साल लोग इस शो का इंतजार करते हैं। खास बात यह है, कि केवल तीसरे सीजन को छोड़कर सभी सीजन अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किए हैं। केबीसी के होस्ट के तौर पर लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं, और उनके अलावा किसी दूसरे को देखना नहीं चाहते। लोगों का ये प्यार ही है कि 80 साल की उम्र में भी अमिताभ इस शो को होस्ट करते हैं।
नरुला ब्रदर्स का कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड…
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के 8वें सीजन में दो भाइयों की जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया कि एक के बाद एक जवाब देते हुए उन्होंने 7 करोड़ रुपये तक हासिल कर लिए, इस जीत के साथ दोनों भाई केबीसी के पहले और अभी तक के आखिरी विनर हैं, जिन्होंने शो में 7 करोड़ जीते थे, आपको एक फैक्ट जानकर हैरानी होगी, 23 साल हो चुके केबीसी में अभी तक नरुला ब्रदर्स के सिवा कोई भी कंटेस्टेंट 7 करोड़ नहीं जीत पाया है।
KBCशो में इस बार होंगे नए एलिमेंट्स…
ऑफिशियल पोस्ट में लिखा गया है, ज्ञानदार, धनदार और शानदार तरीके से कौन बनेगा करोड़पति आ रहा है, आपसे मिलने एक नए रूप में (कौन बनेगा करोड़पति एक नए अवतार में)! यह सीज़न नए भारत और उसकी बदलाव की भावना का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है, कहा जाता है कि गेम शो में दर्शकों और प्रतियोगियों के लिए नए एलिमेंट्स हैं।
अमिताभ ने इस सीजन को नहीं किया था होस्ट…
केबीसी पॉपुलर अमेरिकी गेम शो ‘हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर’ का ऑफिशियल हिंदी एडेप्टेशन है, इसका पहली बार टीवी पर प्रीमियर 2000 में हुआ था, अमिताभ बच्चन केबीसी के पहले सीज़न से ही इसे होस्ट कर रहे हैं, हालांकि, सीज़न 3 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, बाद में अमिताभ शो में वापस लौटे और तब से केबीसी का चेहरा बन गए, कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के लिए रजिस्ट्रेशन इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था।