Netflix: दुनिया के सबसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT platform Netflix) का सर्वर एक बार फिर ठप हो गया और इस बार इसका असर लाखों यूजर्स पर पड़ा. खासतौर पर तब, जब लोग बेसब्री से माइक टायसन और जेक पॉल के बहुप्रतीक्षित बॉक्सिंग मैच का लुत्फ उठाने के लिए तैयार थे. अमेरिका और भारत सहित कई देशों में नेटफ्लिक्स का सर्वर डाउन होने से स्ट्रीमिंग सेवाएं बाधित हो गईं, जिससे दर्शकों की निराशा बढ़ गई.
Read More: आइसक्रीम के खेल में फंसी Radhika Merchant! सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
14,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज
आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, नेटफ्लिक्स (Netflix) सर्वर के ठप होने की 14,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. यह समस्या मुख्य रूप से भारत और अमेरिका के यूजर्स के बीच देखी गई. हालांकि, समस्या कुछ ही क्षेत्रों तक सीमित रही. शुरुआती शिकायतें 14,000 के करीब थीं, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा घटकर 5,100 के करीब आ गया.
वीडियो स्ट्रीमिंग और सर्वर कनेक्शन में आई समस्या
रिपोर्ट के अनुसार, करीब 86% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में परेशानी का सामना किया, जबकि 10% ने सर्वर कनेक्शन से संबंधित शिकायतें की. नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस तकनीकी समस्या के कारण हजारों यूजर्स ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर की. कुछ यूजर्स ने इसे नेटफ्लिक्स की बड़ी लापरवाही बताया, तो कई ने स्ट्रीमिंग के दौरान अपनी असुविधा पर निराशा व्यक्त की.
बॉक्सिंग फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग से बढ़ा उत्साह
अमेरिका के टेक्सस स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में आयोजित माइक टायसन और जेक पॉल के बीच की फाइट को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह था. यह मुकाबला शुक्रवार रात 8 बजे (अमेरिकी समयानुसार) शुरू हुआ और इसे देखने के लिए स्टेडियम के बाहर दर्शकों का बड़ा हुजूम उमड़ा। नेटफ्लिक्स पर इस फाइट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी, जिससे दुनियाभर के यूजर्स इस रोमांचक मुकाबले को घर बैठे देख सकते थे.
फाइट के दौरान बाधित हुई स्ट्रीमिंग
दो दिग्गज बॉक्सर्स के बीच इस रोमांचक फाइट के दौरान अचानक नेटफ्लिक्स का सर्वर ठप हो गया. इससे हजारों यूजर्स की स्ट्रीमिंग रुक गई और उनका मजा किरकिरा हो गया. कई दर्शकों ने इसे नेटफ्लिक्स की बड़ी तकनीकी चूक बताया. वहीं, अन्य ने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए प्लेटफॉर्म सुधार करेगा.
नेटफ्लिक्स की तकनीकी समस्या पर सवाल
ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसी समस्या आई हो. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पहले भी ऐसी तकनीकी समस्याएं सामने आई हैं, लेकिन इस बार यह आउटेज ऐसे समय हुआ जब करोड़ों दर्शक एक बड़े इवेंट का हिस्सा बनना चाहते थे. विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरलोड या तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह समस्या हुई. हालांकि, नेटफ्लिक्स ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
Read More: Diljit Dosanjh के हैदराबाद कॉन्सर्ट पर सरकार का ALERT! फिर से विवादों का सामना करेंगे सिंगर?