Kathmandu Plane Crash: Nepal की राजधानी काठमांडू में आज सौर्य एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं इस विमान हादसे को लेकर एक और दर्दनाक खबर सामने आई है।बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है। सौर्य एयरलाइंस के कर्मचारी मनुराज शर्मा, पत्नी प्रिजा खतिवडा और बेटे अधिराज शर्मा की इस दुर्घटना में मौत हो गई है।
Read more :Budget Session : आप मुझे डायरेक्शन देंगी.., सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़के स्पीकर बिड़ला..
हादसे का शिकार हुआ कर्मचारी का परिवार
दरअसल एयरलाइंस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विमान में फ्लाइट मेंटेनेंस स्टाफ मनुराज शर्मा अपनी पत्नी प्रिजा खतिवडा और चार साल के बेटे अधिराज शर्मा के साथ यात्रा कर रहे थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए लोगों में से 17 सौर्य एयरलाइंस के ही स्टाफ थे।
वहीं सोशल मीडिया पर विमान हादसे के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं। वीडियो में विमान में आग लगते और धुआं उठते देखा जा सकता है। हादसे के बाद दमकल की गाडियों और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। मृतकों की पहचान सह-पायलट एस कतुवाल और सौर्य एयरलाइंस के 17 कर्मचारियों के रूप में की गयी है जिनमें नेपाल की एक महिला और यमन का एक नागरिक शामिल है। पायलट कैप्टन मनीष शाक्य (37) का काठमांडू मॉडल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
विमान में सवार थे 19 लोग
वहीं, इस हादसे के बाद अधिकारियों ने बताया कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरलाइन के दो चालक दल के सदस्यों और तकनीकी कर्मचारियों सहित कुल 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
Read more :Bihar Paper Leak Law: पेपर लीक पर सख्त कानून ला रही Bihar सरकार,10 साल की सजा
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह दुर्घटना में हुई दुखद मौतों से बहुत दुखी हैं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों से विमान दुर्घटना के कारण की जांच के लिए कहा गया है। वह भी घटनास्थल पर हैं। उन्होंने सभी से दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने का आग्रह किया।