बुलन्दशहर संवाददाता- इकराम खान…
बुलन्दशहर: शुक्रवार को विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक निराश्रित गोवंश को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। हालांकि इस हादसे में गोवंश नंदी ने अपनी जान देकर दर्जनों स्कूली बच्चों की जान बचा दी। शुक्रवार की सुबह बारिश होने से गुलावठी के मेन बाजार स्थित सर्राफा वाली गली में भारी जलभराव हो गया।
जहां एक निराश्रित गोवंश जलभराव से गुजरते वक्त पानी में दौड़ रहे विद्युत करंट से घिर गया। करंट से नंदी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि इसके बाद होने वाली बड़ी जनहानि बच गई। गोवंश नदी के पीछे स्कूली बच्चों की कैब पानी से गुजर रही थी।
स्कूली बच्चे सकुशल बच गए
बता दे कि गाड़ी चालक ने नंदी को पानी में करंट से तड़पता देख गाड़ी पहले ही रोक दी। जिससे गाड़ी में सवार सभी स्कूली बच्चे सकुशल बच गए। यह पूरी घटना पास की सर्राफा की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान पानी से गुजर रहे एक साइकिल सवार युवक को भी करंट का झटका लगा। हालांकि वह भी सकुशल बच गया। मेन बाजार के जलभराव में करंट उतरने से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में ऊर्जा विभाग के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।
गुलावठी नगर के व्यापारियों ने ऊर्जा विभाग पर अनदेखी करने और घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गोवंश की मौत पर बजरंग दल के विभाग संयोजक आदेश चौहान, कुलदीप सिंघल नगर सह संघचालक, कौशल पण्डित प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख विहिप, अमित शर्मा प्रखंड सह संयोजक, विशाल चौहान आदि ने गोवंश का नई अनाज मंडी में विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया।